Dabangg 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha) फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत की और फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। इस दौरान सोनाक्षी से जब बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर के बीच उम्र के फासले पर सवाल पूछा गया तो सोनाक्षी ने खुलकर इसके बारे में बातचीत की।
सोनाक्षी ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि क्या आप पर्दे पर माधुरी दीक्षित और ईशान खट्टर का रोमांस देखना चाहते हैं। मेरे लिए माधुरी के साथ ईशान का रोमांस थोड़ा विचित्र है। दबंग गर्ल से फिर पूछा गया कि सलमान खान 21 साल की लड़की के साथ पर्दे पर रोमांस कर सकते हैं तो इसमें कुछ अजीब नहीं है लेकिन अगर माधुरी दीक्षित ईशान खट्टर के साथ रोमांस करती हैं तो ये बात विचित्र कैसे हो गई।
जिसके जवाब में सोनाक्षी ने कहा कि मुझे नहीं पता वास्तव में मैंने कभी इसके बारे में इस तरह नहीं सोचा है। आपको इस बारे में सलमान से पूछना चाहिए कि वो उम्र के इस पड़ाव पर भी ऐसा कैसे कर लेते हैं। आपको सलमान से ये भी पूछना चाहिए कि वो क्या खाते हैं जो इतना यंग दिखते हैं और बड़ी ही कुशलता से फिल्म में नई लड़की संग रोमांस कर लेते हैं।
सोनाक्षी ने कहा मैं सलमान को सैल्यूट करती हूं कि वो बॉलीवुड में इतने लंबे समय से एक ही स्टारडम के साथ काम करने में कामयाब हुए हैं और अब भी लगातार काम कर रहे हैं। मेरे हिसाब से इतने लंबे समय तक ऐसा कर पाना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है लेकिन अगर आपको इसको लेकर भी कोई भी समस्या है तो फिर इस संबंध में सलमान से जरूर सवाल पूछिएगा।
जब सोनाक्षी से पूछा गया कि फिर लोग महिलाओं को एक ही काम करने के लिए स्वीकार क्यों नहीं कर पा रहे हैं। सोनाक्षी ने कहा ईमानदारी से कहूं तो अगर मैं 50 साल की उम्र में होती और मुझसे 22 साल की उम्र के लड़के के साथ रोमांस करने के लिए कहा जाता तो मुझे ये थोड़ा अजीब लगता। बता दें कि प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म दबंग 3, 20 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है। सलमान खान के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में सलमान और सोनाक्षी के अलावा किच्चा सुदीप और साईं मांजरेकर अहम भूमिका में दिखेंगे। वहीं सलमान इस फिल्म में अपने से 23 साल छोटी एक्ट्रेस साईं मांजरेकर संग रोमांस करते हुए नजर आएंगे।

