Movies And Series Release October On OTT: अक्टूबर का महीना ओटीटी लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है। अगले महीने दशहरे से लेकर दिवाली तक कई त्योहार आने वाले हैं और इन फेस्टिवल का मजा तब दोगुना हो जाएगा, जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों को एक से बढ़कर एक मूवीज और सीरीज देखने को मिलेंगी। चलिए हम आपको उन फिल्म और सीरीज के बारे में बताते हैं, जो अगले महीने अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं।

अमर प्रेम की प्रेम कहानी (Amar Prem Ki Prem Kahani)\

हार्दिक गज्जर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है, जिसमें आदित्य सील, सनी सिंह निज्जर समेत कई लोग देखने को मिलेंगे। ये फिल्म 4 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी।

CTRL

विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी फिल्म CTRL 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इसमें अनन्या पांडे, अपारशक्ति खुराना और रवीश देसाई समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।

द सिगनेचर (The Signature)

गजेन्द्र अहिरे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी और रणवीर शौरी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। यह मूवी 4 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है।

मानवत मर्डर्स (Manvat Murders)

आशुतोष गोवारिकर, साईं ताम्हणकर स्टारर सीरीज मानवत मर्डर्स 4 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो का निर्देशन आशीष अविनाश बेंडे ने किया है, जिसकी रिलीज का अब फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

सरफिरा (Sarfira)

अक्षय कुमार और राधिका मदान स्टारर फिल्म ‘सरफिरा’ इसी साल जुलाई में रिलीज हुई थी। अब यह मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह मूवी थिएटर्स रिलीज के लगभग तीन महीने बाद ओटीटी पर 11 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। हालांकि, इस मूवी ने सिनेमाघरों में कुछ खास बिजनेस नहीं किया था।

वाज़हाई (Vaazhai)

साउथ फिल्म वाज़हाई भी अगले महीने ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस मूवी को फैंस तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में देख सकते हैं। फिल्म का निर्देशन मारी सेल्वराज ने किया है और यह भी सरफिरा के साथ 11 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है।

द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स: सीजन 3 (The Fabulous Lives of Bollywood Wives: Season 3)

द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के दो सीजन सुपरहिट होने के बाद अब मेकर्स इसका तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। दर्शकों को इसमें स्टार्स की वाइफ देखने को मिलने वाली हैं। यह शो 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।