वरूण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म सुई धागा के प्रमोशन के चलते काफी व्यस्त हैं। हाल ही में वरूण और अनुष्का अपनी फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में विवेकानंद यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। वरूण और अनुष्का जैसे ही स्टेज पर भीड़ को संबोधित करने लगे, वहां मौजूद लोग कोहली कोहली चिल्लाने लगे। विराट कोहली इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं। अनुष्का भी इस दौरान काफी अच्छे मूड में नज़र आ रही थीं। उन्होंने कहा ‘जी हां, सबको उनसे प्रेम है, मुझे भी है। सबको उनकी याद आ रही है, मुझे भी याद आ रही है। लेकिन अभी हमें सुई धागा पर फोकस करना चाहिए और फिर हम आपको दिखाने वाले हैं इस फिल्म का पहला गाना, चाव लागा।’
गौरतलब है कि चाव लागा को वरूण ग्रोवर ने लिखा है और ये गाना रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर वायरल भी हो गया है। वरूण धवन और अनुष्का शर्मा इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कई दिलचस्प काम कर रहे हैं। वरूण ने हाल ही में अपने पिता के बर्थ डे पर अपने हाथों से एक शर्ट सिल कर दी थी। लगभग तीन घंटों की मेहनत के बाद वरूण ने इस शर्ट को तैयार किया था और ये शर्ट वरूण के पिता और मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन को एकदम फिट भी आई थी। इसके अलावा अनुष्का ने भी फिल्म के लिए खास तौर पर एंब्रॉयड्री सीखी थी।
“Jee haan haan.. Sabko unse (@imVkohli) prem hai, Mujhe bhi hai… Sabko unki yaad aa rahi hai, mujhe bhi aa rahi hai…” @AnushkaSharma #Virushka pic.twitter.com/9RQnOgzarn
— (@jugheadjasoos) September 2, 2018
गौरतलब है कि सुई धागा की शूटिंग दिल्ली और मध्यप्रदेश में हुई है। फिल्म 28 सितंबर को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वरूण धवन और अनुष्का शर्मा लोअर मिडिल क्लास पति पत्नि का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक छोटे से शहर में रहने वाले पति-पत्नी के संघर्ष पर आधारित है। केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया थीम से प्रभावित इस फिल्म में यह दिखलाया गया है कि कैसे एक आम इंसान अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर सफलताएं हासिल कर सकता है।