हाल ही में देश के कुछ कोनों से महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में एक पिता ने बेटी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने जाति से बाहर शादी कर ली थी। इसके अलावा दिल्ली में भी एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ रिलीज हुई है। जिसकी कहानी एक नाबालिग लड़की पर आधारित है, जो एक बाबा की हवस का शिकार हो जाती है। उसे इंसाफ दिलाने के लिए वकील अपनी ताकत लगा देता है, और उस वकील का किरदार मनोज बाजपेयी ने ही निभाया है। एक्टर ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा बयान दिया है।
मनोज बाजपेयी ने कहा,”समाज में महिलाओं और बच्चों का उत्पीड़न और शोषण बढ़ रहा है। इसका कहीं न कहीं कोई तो अंत होगा। जब हम इसके बारे में जागरूक होंगे तो यह बंद हो पाएगा। हम क्रिएटिव आदमी के तौर पर अपना स्टेप हमने लिया कि एक फिल्म बनाई। इससे हम लोगों को जागरूक कर सकते हैं। समाज में लोगों को सोचना होगा कि सुरक्षा के लिए क्या करना है। महिलाओं और बच्चों के लिए क्या करना है।”
एक्टर ने आगे कहा,”सिर्फ बच्चा पैदा करना नहीं होता है, बच्चे की सुरक्षा की जिम्मेदारी परिवार की होती है। उसपर अगर वह ज्यादा सजग होंगे तो बच्चे की जिंदगी सुरक्षित रहेगी।”
मनोज बाजपेयी ने कहा,”औरतें आज के आधुनिक युग में आदमियों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। कोई भी आदमी किसी भी तरीके से कैसे उनपर अत्याचार करने दे सकते हैं। औरतें न केवल आज के समाज में बहुत बड़ा योगदान दे रही हैं, बल्कि उनका स्थान हमारे हिंदू समाज पर हमेशा से सर्वोपरि रहा है।”
ओटीटी के बाद थिएटर में रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ 26 मई को जी 5 पर रिलीज हुई थी। एक ही हफ्ते में फिल्म को इतना पसंद किया गया कि मेकर्स को इसे थिएटर में रिलीज करना पड़ा। इस शुक्रवार से फिल्म को सिनेमाघरों में देखा जा सकता है।