ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच अब क्या है? ये बड़ा सवाल बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया में सभी पूछ रहे हैं। क्या दोनों अभी भी एक दूसरे के संपर्क में हैं? तो आपको बता दें कि पिछले दिनों हार्दिक पांड्या को डेट करने को लेकर चर्चा में रहीं उर्वशी का अब ऋषभ पंत से भी पूरी तरह नाता टूट गया है। दोनों के बीच रिलेशनशिप इतने खराब हो गए कि ऋषभ ने उर्वशी का व्हाट्सएप नंबर भी ब्लॉक कर दिया है।
स्पॉटबाय की खबर के अनुसार, उर्वशी रौतेला के मैनेजर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऋषभ और उर्वशी ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है कि वे एकदूसरे की जिंदगी में दखल नहीं देंगे। आपको बता दें कि न्यू ईयर पर ही ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ अपनी तस्वीर डालकर फैंस को चौंका दिया था।
उर्वशी का नाम साल 2018 में सबसे पहले इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ा था। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात गौतम सिंघानिया की पार्टी में हुई थी। हालांकि कुछ ही दिन बाद दोनों में दूरियां बढ़ गईं। फिर 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान विकेट कीपर ऋषभ पंत के साथ उर्वशी के रिलेशनशिप की खबरें आने लगीं। पर नए साल पर ऋषभ ने गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर सभी कयासों को विराम दे दिया।
इधर, ऋषभ पंत के करीबी सूत्रों से खबर मिल रही है कि उर्वशी नए साल के बाद भी ऋषभ पंत से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं। इससे परेशान होकर उन्होंने उर्वशी का नंबर ही ब्लॉक कर दिया। हालांकि एक्ट्रेस के मैनेजर ने इसे दोनों की आपसी सहमति ही बताया है।