तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ को 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसे क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक के पॉजिटिव रिस्पांस मिला। फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर भी छा गई। इसने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। ये दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। ऐसे में अब इसकी रिलीज को तीन दिन का वक्त हो चुका है और इसने पहले वीकेंड शानदार कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड हाफ सेंचुरी मार ली है। चलिए बताते हैं इसका टोटल कलेक्शन…
सामने आई ‘क्रू’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ऑफशियल रिपोर्ट के अनुसार, इसने रविवार को बंपर कमाई की है। रिलीज के तीसरे दिन यानी कि पहले रविवार को फिल्म ने 11.45 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके बाद इसकी तीनों की कमाई भारत में करीब 32.6 करोड़ तक पहुंच गई है।
आपको बता दें कि ‘क्रू’ ने भारत में 10.28 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी, इसके बाद फिल्म ने अपने पहले शनिवार यानी कि रिलीज के दूसरे दिन 10.87 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, अब तीसरे दिन यानी कि रविवार को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें काफी उछाल दर्ज की गई है, जिसके बाद फिल्म ने दुनियाभर में 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 62.53 करोड़ तक पहुंच गया है।
60 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
‘क्रू’ के बजट की बात की जाए तो फिल्म का निर्माण करीब 60 करोड़ के बजट में किया गया है। फिल्म ने बजट से ज्यादा कमाई अपने पहले वीकेंड पर ही कर लिया है। महज तीन दिनों में फिल्म ने बजट से ज्यादा कमाई कर डाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर ये इसी तरह से कमाई करती रही तो कहना गलत नहीं होगा कि 100 करोड़ का आंकड़ा भी जल्द ही छू लेगी।
बहरहाल, अगर इसकी कहानी की बात की जाए तो इसमें एयरहोस्टेस की कहानी को दिखाया गया है, जो जिंदगी की जद्दोजहद से परेशान हैं। साथ ही इसकी कहानी को विजय माल्या से जोड़ा गया है। उसके फ्रॉड और बैंक क्रप्ट की कहानी भी इसमें देखने के लिए मिलती है।
गौरतलब है कि करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म को 2500 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसके जरिए तीनों एक्ट्रेस की तिकड़ी पहली बार पर्दे पर दर्शकों एंटरटेन करते हुए नजर आ रही है।