विद्युत जामवाल फिल्म ‘क्रैक’ और यामी गौतम ‘आर्टिकल 370’ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ही फिल्मों को साथ में 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इन मूवीज के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिल रही है। जहां विद्युत की फिल्म स्पोर्ट्स थ्रिलर हैं वहीं, यामी की फिल्म पॉलिटिकल थ्रिलर है। ये सच्ची घटना से प्रेरित है। ‘क्रैक’ और ‘आर्टिकल 370’ में बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर है। दूसरे दिन की कमाई में विद्युत का एक्शन पस्त होता दिखा है और यामी की फिल्म को बंपर उछाल मिली है। ऐसे में चलिए बताते हैं किस मूवी ने कितनी कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो ‘क्रैक’ ने पहले दिन 4.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, इसके दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इसने 2.75 करोड़ तक की है। इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 7 करोड़ के करीब पहुंच गया है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन केवल 10 करोड़ ही हो पाया है। इसमें विद्युत जामवाल के साथ एक्टर अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म में दमदार एक्शन के साथ जबरदस्त स्टंट्स देखने के लिए मिले हैं। वहीं, यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ ने एक्शन फिल्म से ज्यादा कमाई की है।
‘आर्टिकल 370’ ने कितनी की कमाई?
इसके साथ ही अगर यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के बारे में बात की जाए तो ये ‘क्रैक’ से आगे निकल चुकी है। इसने दूसरे दिन बंपर कमाई की है। फिल्म की कमाई 13 करोड़ के पार पहुंच गई है और वर्ल्डवाइड इसका कुल कलेक्शन 15 करोड़ के पार पहुंच गया है। महज दो ही दिन में मूवी ने छप्परफाड़ कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार यामी गौतम स्टारर फिल्म ने दूसरे दिन 7.5 करोड़ की कमाई की है। जबकि मूवी ने पहले दिन 5.9 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दोनों दिन की कमाई के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन भारत में 13.4 करोड़ पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 15 करोड़ के पार पहुंच गई है। गौरतलब है कि ‘आर्टिकल 370’ ने पहले दिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ से ज्यादा कमाई की थी। इसने 3.55 करोड़ की कमाई की थी, जो कि ‘आर्टिकल 370’ से काफी कम थी।
बहरहाल, ‘क्रैक’ और ‘आर्टिकल 370’ की दोनों दिन की कमाई को देखते हुए अब सबकी नजरें इनके पहले हफ्ते पर जा टिकी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एक हफ्ते की कमाई के मामले में इन में से कौन बाजी मारता है। बॉक्स ऑफिस पर विद्युत की एक्टिंग का जादू चल भी पाता है या नहीं।