Crakk: Jeetega Toh Jiyegaa Movie Review, Rating and Release Updates: विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को दर्शकों से मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है। इसके जरिए पहली बार दोनों स्टार्स पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं और एक्शन अवतार में सभी का दिल जीत लिया है। फिल्म की कहानी थोड़ी कमजोर लगती है, मगर एक्शन और स्टंट कमियों को पूरा करता है। इसके जरिए विद्युत जामवाल, नोरा फतेही के साथ पहली बार स्क्रीन पर रोमांस कर रहे हैं। इसका निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है, जिसने ‘कमांडो 3’, ‘टेबल नंबर 21’ और ‘आशिक बनाया आपने’ जैसी फिल्मों को डायरेक्शन किया है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं फिल्म की रिलीज के बाद लोग इस पर क्या और कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।
विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ को लेकर एक यूजर ने लिखा, ”क्रैक’ एक्सट्रीम स्पोर्ट्स मूवी है। इसके एक्शन सीक्वेंस कमाल के हैं।’
So #Crakk definitely has something unique going on.. BUT it's all over the place.
— MohitVerse (@comicverseyt) February 23, 2024
For an Extreme sports movie.. It feels too long and slow at times.
The action pieces are good but they too are snappily edited. pic.twitter.com/HCcLrZkOF8
अर्जुन रामपाल ने फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘क्रैक! डर नहीं डेयरिंग से खेलो। फिल्म को मिस ना करें।’ इसके साथ ही एक्टर ने क्रैक के डायलॉग्स को रिक्रिएट करने और टैग करने के लिए भी कहा है।
Crakks! Dar nahi Daring se khelo ?
— arjun rampal (@rampalarjun) February 22, 2024
Don’t miss out on your chance to score movie tickets and tees all by recreating a Crakk dialogue!
Don’t forget to tag @actionherofilms & @mevidyutjammwal and use the #CrakkChallenge
Watch #CRAKK – Jeetegaa Toh Jiyegaa, in cinemas tomorrow!… pic.twitter.com/E0U5b6ebM1
विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ को देख एक यूजर मंत्रमुग्ध हो गया। उसने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘फिल्म जरूर रॉक करेगी। टीम को शुभकामनाएं। रॉक ऑन किंग। हम यहां हैं आपको सपोर्ट करने के लिए।’
This film will definitely ROCK!!! All the best to whole team! ROCK ON KING! We’re here to support you! #Crakk @VidyutJammwal pic.twitter.com/J6q2bH17UI
— Vaishali (@Vaishalij05) February 23, 2024
विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ को सोशल मीडिया पर दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा, ‘विद्युत ने कमाल की एक्टिंग और स्टंट्स किए हैं। वहीं अर्जुन रामपाल तो डैशिंग हैं। ये फिल्म नहीं FUN ON RUN है।’
@abbassayyed771 #CRAKK – It’s all about survival of the ‘quickest’. @VidyutJammwal defies gravity (to the next level) this time; while @rampalarjun provides more bang for your bucks. This is not a film, it’s ‘FUN ON THE RUN’! ⭐️⭐️⭐️⭐️ (4 stars) pic.twitter.com/crXgc927Lp
— Bhavikk Sangghvi (@bhavikksangghvi) February 23, 2024
फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन सामने आने लगे हैं। एक यूजर ने अर्जुन रामपाल को फिल्म की यूएसपी बताया है। साथ ही विद्युत जामवाल की एक्टिंग और एक्शन की जमकर तारीफ की है। वहीं, नोरा फतेही को शख्स की ओर से बैक बोन बताया गया है। इसे यूजर ने स्मैशिंग हिट बताया है।
विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल ‘क्रैक’ से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक्टर की ओर से फिल्म का एक गाना शेयर किया गया है, जिसके बोल ‘ख्याल रखना’ हैं। इसे उन्होंने भाई को डेडिकेट किया है।
Tribute to brothers with unfulfilled dreams, and those who fulfill them!?#KhayalRakhna out now- https://t.co/JQrYef3DLl #CRAKK -Jeetegaa Toh Jiyegaa,in cinemas tomorrow!
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) February 22, 2024
Book you tickets now- https://t.co/Sh6Lhcu5MO @ankittmohan @abbassayyed771 @ActionHeroFilm1 @TSeries pic.twitter.com/A7G6DhYwGo
‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ को लेकर विद्युत जामवाल ने जानकारी शेयर की है। इस मूवी को 99 रुपए में देखा जा सकता है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टिकट प्राइस को लेकर पोस्ट शेयर की है।
विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी शेयर की कि मूवी को 50 से ज्यादा देश, 600 से ज्यादा लोकेशन्स और दुनिया भर में 750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
‘CRAKK’: VIDYUT JAMMWAL’S BIGGEST RELEASE *OVERSEAS*… #Crakk – starring #VidyutJammwal – is set to hit international theatres across 50+ countries, 600+ locations and 750+ screens worldwide, making it #Vidyut’s widest international release.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2024
The film is being distributed by… pic.twitter.com/XM2HDitFpt
आदित्य दत्त के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ (Crakk: Jeetega Toh Jiyegaa) को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के जरिए दोनों स्टार्स पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं और दमदार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…