Ram Gopal Varma: फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘ मेरे डॉक्टर ने इसकी जांच की, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं।’ राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट से उनके फैंस के बीच हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनसे सवाल पूछने लगे कि -‘सर ये कैसे हो गया?’

तो किसी ने कहा- सर अपना खयाल रखिए।’ लोग राम गोपाल वर्मा के इस स्टेटमेंट को लेकर काफी सीरियस हो गए और उनके लिए चिंता जाहिर करने लगी। हालांकि कुछ लोगों ने कहा- ‘अगर ये जोक अप्रैलफूल का तो बहुत ही भद्दा मजाक है।’

तभी राम गोपाल वर्मा का एक और ट्वीट सामने आया जिसमें लिखा था-‘निराश करने केलिए माफी मांगता हूं, अभी डॉ. ने बताया कि उन्होंने मेरे साथ जोक किया। इसमें उनका दोष है मेरा नहीं। ‘ राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट को देख कर लोग भड़क गए।

यूजर्स राम गोपाल वर्मा को कहने लगे- ‘सीरियसनेस नाम की कोई चीज है कि नहीं? इतनी खतरनाक बीमारी का यू मजाक बना रहे हो।’ तो किसी ने कहा-जेल में डालो इसको ये कोई मजाक है क्या? एक यूजर ने लिखा-‘पुलिस इस मजाक के लिए भी जेल पकड़करले जाएगी समझे।’ एक यूजर ने कहा-तुम दिमागी रूप से बीमार हो।

लोगों को सीरियस होते देख राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट किया। राम गोपाल वर्मा ने कहा-‘मैं हमेशा माहौल को हल्का रखने की कोशिश करता हीं। जोक मेरे ऊपर था। मैंने किसी को परेशान नहीं किया। फिर भी मैं माफी मांगता हूं।’

राम गोपाल के माफी मांगने वाले ट्वीट पर भी लोगों ने अपने रिएक्शन दिए। यूजर्स ने कहा- मुझे लगता है कि अफवाह फैलाने का ये अच्छा तरीका है। तो किसी ने कहा-‘अरे सर आपने माफी मांगली इतना काफी है हमारे लिए सर।’ तो किसी ने लिखा-‘दुनिया में लोग मर रहे हैं , इन्हें मजाक करना है।’