आज पूरे देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया था। जनता कर्फ्यू को आम जनता के साथ ही सेलेब्स का भी भरपूर सपोर्ट मिला। घर पर बोरियत से बचने के लिए सेलेब्स ने अपना-अपना तरीका निकाला। जहां कुछ लोगों ने पेंटिंग का सहारा लिया तो वहीं मौजूदा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टाइम पास के लिए ट्विटर पर अंताक्षरी गेम शुरू कर दिया। स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम 130 करोड़ का परिवार हैं, तो टैग करना मुश्किल है कि अगला गाना कौन गाएगा। इसलिए अपना मर्जी का गाना गाओ और ट्वीट करो क्योंकि ये अपनी मर्जी वाला ट्विटर अंताक्षरी है।

स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्वीट कर मजेदार गाना गाया। करण ने मजाकिया अंदाज में अपने पसंदीदा गाने के नाम पर ‘लग जा गले’ गाने का नाम लिखकर ट्वीट किया। करण ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘हेल्लो जी, अंताक्षरी मेरा पसंदीदा टाइमपास है। तो मैं अपने पसंदीदा गाने के साथ जरूर सहयोग देना चाहूंगा, ‘लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो ना हो शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो’ अब आपकी बारी।

करण के इस गाने पर स्मृति ईरानी ने तौबा कर लिया और ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि कोरोना के समय में ‘लग जा गले’ गलत गाना है। इसपर करण जौहर जोर से हंस पड़े। बता दें कि स्मृति ईरानी द्वारा शुरू की गई इस ट्विटर अंताक्षरी में एकता कपूर ने भी हिस्सा लिया है और अपने पिता जितेन्द्र की फिल्म का गाना गाया। एकता कपूर ने अंताक्षरी गेम में हिस्सा लेते हुए ‘मुसाफिर हूं यारों न घर है ने ठिकाना गाना गाया’। मालूम हो कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा होने के बाद लखनऊ के सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 188, 269 और 270 के तहत शिकायत दर्ज करवाई गई है।

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर दुनिया के हर कोने में पहुंच चुका है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में भी हर दिन तेजी से बढ़ रही है। ताजा आंकड़ो के हिसाब से ये आकड़ा 300 पार कर चुका है वहीं अब तक 6 लोगों की इसके चलते मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में जनता कर्फ्यू लगाया वहीं 31 मार्च तक सभी ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए 15 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है