दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर हजारों की संख्या में अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं पूरी दुनिया में लाखों लोग इस वायरस से प्रभावित भी हैं।कोरोनावायरस ने भारत में भी अपना बड़ा असर दिखाना शुरू कर दिया है। देश में अब तक लगभग 1200 से  अधिक मामले सामने आ चुके हैं।  वहीं खबर लिखे जाने तक देशभर में 32 से ज्यादा लोगों की कोरोनावयरस के चलते मौत हो चुकी हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया था। जिसके बाद क्या आम आदमी क्या सेलिब्रिटी सभी लोग अपने अपने घरों मे कैद हैं।

 

________________________________
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। दरअसल उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टिकटॉक स्टार आवेज दरबार के साथ एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दोनों धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं इसके अलावा उर्वशी ने स्वीमिंग समुद्र के किनारे लेट कर रिलैक्ल मोड में नजर आ रही हैं। संभवत: ये दोनों वीडियो लॉकडाउन के पहले हो सकते हैं। लेकिन उर्वशी का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

उर्वशी के वीडियो देख कर एक यूजर ने लिखा अरे फिर से कोई एसी चला दो। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा एक दम हॉट लुक है आपका। जिस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में उर्वशी के फैंस के लिए डाले गए ये वीडियो काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं। इससे पहले भी उर्वशी ने अपने बिकनी वाले फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे जिसके बाद लोगों ने कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ की थी।

बता दें कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने जहां प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये की राशि जमा करवाई है। तो वहीं दबंग यानि सलमान खान ने इस विकट परिस्थिति में 25 हजार मजदूरों का खाना खर्चा उठाने का बीड़ा उठाया है। वहीं ऋतिक रोशन, कपिल शर्मा शिल्पा शेट्टी जैसे एक्टर्स ने पीएम सेफ्टी फंड में अपना-अपना डोनेशन जमा कराया है।