Coolie Advance Booking: साउथ एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों फिल्म ‘कुली’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फैंस उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हालांकि, ये तो रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा। ‘कुली’ 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। तकरीबन 375 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म रिलीज से पहले ही 250 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। चलिए बताते हैं कैसे।

रजनीकांत की ‘कुली’ का निर्देशन कनगराज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन और स्वैग देखने के लिए मिलने वाला है। वहीं, इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। पिंकविला कि रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का निर्माण तकरीबन 375 करोड़ की लागत में किया गया है। वहीं, इसकी रिलीज से पहले ही खबर सामने आ रही है कि फिल्म ने अपने डिजिटल, म्यूजिक और सेटेलाइट राइट्स बेचकर 250 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है।

इतना ही नहीं, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ये भी कहा जा रहा है कि इसके इंटरनेशनल राइट्स 68 करोड़ में बेचे गए हैं। कमाई के अनुसार, देखा जाए तो ‘कुली’ दूसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन चुकी है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी 30 करोड़ तक की एडवांस बुकिंग कर चुकी है।

‘लियो’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ‘कुली’?

गौरतलब है कि रजनीकांत की ‘कुली’ की कमाई पर सबकी नजर टिकी हुई है। इससे पहले थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर 66 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में अब देखना होगा कि रजनीकांत की फिल्म कमााई के इस आंकड़े को पछाड़ पाती है या नहीं। 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से इसकी स्क्रीनिंग शुरू कर दी जाएगी। वहीं तमिल नाडु में इसका पहला शो सुबह 9 बजे होगा। इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज और आमिर खान समेत उपेंद्र और श्रुति हासन जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि ‘कुली’ के साथ सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक साथ पहली बार स्क्रीन पर दिखाई देने वाली हैं। फैंस इसे भी देखने के लिए एक्साइटेड हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है। Box Office Report: 22वें दिन भी कम नहीं हुआ ‘सैयारा’ का खुमार, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ ने 8वें दिन किया इतना कारोबार