‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की एक प्रस्तावित प्रेस कांफ्रेंस पर सियासत शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि पहले दिल्ली स्थित फॉरेन कॉरेस्पॉन्डेंट्स क्लब (FCC) ने प्रेस कांफ्रेंस के लिए जगह देने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) ने भी बुकिंग स्वीकार करने और एडवांस लेने के बाद PC कैंसिल कर दी।

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में अपनी पीसी की बुकिंग संबंधी चैट और स्लिप साझा करते हुए लिखा, ‘लोकतंत्र के प्रहरी और अभिव्यक्ति की आजादी के कथित समर्थकों ने भी अलोकतांत्रिक तरीके से मेरी पीसी कैंसिल कर दी। इन लोगों ने पहले भी पीसी के लिए बगैर किसी सदस्य की अनुशंसा के वेन्यू बुक किया था…।’

अग्निहोत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, ‘विवेक अग्निहोत्री का बयान भ्रामक है। वे जिस एजेंसी का जिक्र कर रहे हैं उसने हमारे ऑफिस सेक्रेटरी से बात की थी। लेकिन क्लब को उनकी ओर से 5 मई को पीसी के लिए वेन्यू बुकिंग का कोई आवेदन नहीं मिला है। पीसीआई में जगह बुक करने के लिए एक सिस्टम है और क्लब के मेंबर की अनुशंसा भी जरूरी है।’

पत्रकार ने ऑफर किया स्टूडियो: उधर, विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट पर न्यूजलॉन्ड्री से जुड़े पत्रकार अभिनंदन शेखरी ने उन्हें अपना स्टूडियो ऑफर किया और लिखा, ‘आप हमारा स्टूडियो इस्तेमाल कर सकते हैं…हम चाय के अलावा कुछ खास व्यवस्था तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन आप से सवाल जरूर पूछेंगे। हमारी टीम कई दिनों से आपसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उन्हें समय नहीं मिला।’

शेखरी के ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि आप ईमानदार शख़्स नहीं है। अग्निहोत्री ने लिखा, ‘अभिनंदन, मैं आपके स्टूडियो में पीसी नहीं करूंगा क्योंकि आप ईमानदार आदमी नहीं हैं और जब आप अपनी सहूलियत के अनुसार चीजों को कांट-छांट देते हैं तो तथ्य, तथ्य नहीं रह जाते हैं। हां…आपका हमारी प्रेस कांफ्रेंस में स्वागत है।’ आपको बता दें कि एफसीसी और पीसीआई के इनकार के बाद अब विवेक अग्निहोत्री 5 मई को दिल्ली के ली-मैरेडियन होटल में पीसी करेंगे।