Indian Idol Controversy: चर्चित रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार की बतौर जज एंट्री पर घमासान मच गया है। सोशल मीडिया पर इस शो के बायकॉट की मांग भी शुरू हो गई है। दरअसल, अमित कुमार ने पिछले साल इंडियन आइडल की काफी आलोचना की थी और कई तरह के दावे किये थे। अब इसी मसले पर उनकी खिंचाई हो रही है।
शो का नया प्रोमो आया सामने
इंडियन आइडल का नया प्रोमो सामने आया है। इसके मुताबिक शो का अपकमिंग एपिसोड दिग्गज गायक किशोर कुमार को ट्रिब्यूट होगा। इस प्रोमो में दिख रहा है कि अमित कुमार बतौर जज शामिल हुए हैं। वहीं अमित ने 70 से लेकर 90 के दशक के कई सुपरहिट सॉन्ग गाए हैं। सोनी टीवी ने आने वाले इस एपिसोड का प्रोमो गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया। बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे अमित कुमार ने कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाया। वहीं इंडियन आइडल 13 कि कंटेस्टेंट बिदिप्ता की गायकी की जमकर तारीफ भी की है।
पिछले सीजन का विवाद
बता दें कि ‘इंडियन आइडल 11’ में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में अमित कुमार को निमंत्रित किया गया था। जब शो ऑनएयर हुआ, तभी लोगों ने इस बात पर सवाल उठाया कि कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग खराब थी, फिर भी जजेस उनकी तारीफ कर रहे थे। इस एपिसोड के बाद अमित कुमार ने मीडिया से बात करते हुए शो की जमकर आलोचना की थी। अमित कुमार ने खुलासा किया था कि उन्हें मेकर्स की ओर ये कहा गया था कि आपको सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करनी पड़ेगी। इस बात से अमित को काफी गुस्सा आया था।
इसी के साथ उन्होंने कहा था कि उन्हें कंटेस्टेंट्स के गाने उन्हें जरा भी पसंद नहीं आए थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने पैसों की वजह से शो किया था। अमित की इस बात के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण ने पलटवार करते हुए अपनी बात कही थी। आदित्य ने कहा था कि अगर उनको इतनी दिक्कत थी तो शो के दौरान ही बोलते। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
प्रोमो सामने आने के बाद से यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैं ये फेक चीजें देखकर थक गया हूं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पिछले सीजन में अमित कुमार ने विवाद खड़ा किया था। अब फिर बुला लिया।’ योगेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्यों हर बार मेकर्स एक जैसे आइडिया के साथ आते हैं। इससे शो बोरिंग होता है।’ इसी के साथ कई यूजर्स ने शो को बायकॉट करने की मांग उठाई है।