टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा अपने बोल्ड बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर से माहिका अपने बयान के कारण चर्चा में हैं। माहिका ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि उन्हें ब्रिटिश पॉर्न स्टार डैनी डी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से शारीरिक संबंध बनाने में कोई परेशानी नहीं है। माहिका ने एक इंटरव्यू में कहा, वह कभी भी भारतीय पुरूषों की ओर आकर्षित नहीं होती है। उन्हें शुरूआत से ही हॉलीवुड एक्टर रेयान रेनॉल्ड और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर क्रश है।

माहिका ने हाल ही में ब्रिटिश पॉर्न एक्टर डैनी डी के साथ एक प्रोड्क्शन हाउस की शुरूआत की है। इसके बैनर तले हिंदी फिल्म ‘द मॉर्डन कल्चर’ का निर्माण हो रहा है। फिल्म में माहिका लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। माहिका ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि उन्हें डैनी डी के साथ किसी पोर्न फिल्म करने से भी कोई एतराज नहीं है। इसके साथ ही माहिका ने शाहिद अफरीदी और रेयान रेनाल्ड के साथ शारीरिक संबंध बनाने की भी इच्छा जाहिर की है।

माहिका ने आगे कहा, कास्टिंग काउच का शिकार होने से बेहतर है कि कैमरे के सामने पार्न फिल्म में काम करना बेहतर है। कम से कम आपको दुनिया के सामने झूठ बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जो आप हैं उसे दुनिया को दिखाने में कुछ गलत नहीं है। माहिका का कहना है कि डैनी डे के साथ एडल्ट फिल्म में काम करने से कोई परहेज नहीं है।

star of student of the year 2, Chunky Panday, Bhavana Panday, chunky daughter Ananya Panday, ananya panday a star of student of the year 2, star of student of the year 2, ananya having fun with family, ananya panday on Sunday brunch, television news, entertainment news,entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news

https://www.jansatta.com/entertainment/