TV Adda: एक्टर मुकेश खन्ना इन दिनों स्पॉटलाइट में हैं, और उन्हें ये लाइमलाइट किसी पॉजिटिव वजह से नहीं मिल रही है। मुकेश खन्ना इन दिनों कई विवादों में घिरे हैं और इसकी वजह है उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस, जहां वो शक्तिमान के गेटअप में पहुंचे। 66 साल के एक्टर ने टीवी के आइकॉनिक सुपरहीरो शक्तिमान की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें बहुत प्यार और प्रसिद्धि मिली। फिर चर्चा होने लगी कि शक्तिमान की वापसी होगी और सोनी ने इसका टीजर भी रिलीज किया था। कहा जा रहा था कि रणवीर सिंह सुपरहीरो शक्तिमान का रोल कर सकते हैं। मगर मुकेश खन्ना ने उन्हें इस रोल के लिए मिसफिट बताया। हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश खन्ना ने बताया कि रणवीर सिंह शक्तिमान का रोल करने के लिए 3 घंटे उनके ऑफिस में बैठे रहे। मगर मुकेश खन्ना का मानना है कि रणवीर सिंह ये रोल नहीं कर सकते हैं। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

मुकेश खन्ना से जब पूछा गया कि क्या टाइगर श्रॉफ इस रोल के लिए फिट हैं तब भी एक्टर ने कुछ ऐसा कहा जिसकी वजह से वो ट्रोल होने लगे। शक्तिमान एक्टर ने कहा कि टाइगर श्रॉफ की इमेज ऐसी है कि वो शक्तिमान बनकर बच्चों से कहेगा टॉयलेट फ्लश करने को तो बच्चे बोलेंगे तू बैठ जा।

और आग में घी डाला शक्तिमान के उस रवैये ने जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पपराजी को डांटने लगे। वीडियो में शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में थे और पपराजी पर गुस्सा होते हुए कहा: “अरे एक सेकंड रुक जाओ। आप लोग क्यों बोलते हैं? ओए! कौन बोल रहा है वहां पे? यार आप लोग कितने भी सीनियर हो, बस चुप रहो! आपने मुझे बुलाया है बोलने के लिए, तो सुनते क्यों नहीं फिर? जो बात करनी है बाहर ले के जाओ ना।

मुकेश के इस वीडियो पर लोगों ने उनकी आलोचना की और उनका मजाक उड़ाया। एक ने लिखा, “अंधेरा कायम कर दो ये भाग जाएगा।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”तमराज किलविश प्लीज आकर इस शक्तिमान से बचा लो हमें।” एक यूजर ने लिखा, “धीरे-धीरे पता चलेगा, यही किलविश है। एक इंस्टाग्रामर ने चुटकी लेते हुए कहा, “सॉरी शक्तिमान बोलके मैटर क्लोज करो ??।” एक ने लिखा, ”शक्तिमान छोटी छोटी मगर मोटी बातें भूल गया।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”ठहरो … ये क्या ओय वोये लगा रखा है।” वहीं एक ने लिखा है, ”सॉरी शक्तिमान।”

TV Adda: ‘तुम्हें लगता है कि तुम बहुत बड़े हो?’, कपिल शर्मा पर फिर बरसे ‘शक्तिमान’ एक्टर मुकेश खन्ना, अमिताभ बच्चन को लेकर भी बोले- वो कौन होते है…

यहां देखें वीडियो

/

मुकेश खन्ना ने उड़ाया टाइगर श्रॉफ का मजाक: वो शक्तिमान बनकर टॉयलेट फ्लश करने को कहेगा तो बच्चे बोलेंगे ‘तू बैठ जा’