KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन काफी लोकप्रिय हो गया है। इस हफ्ते Kaun Banega Crorepati में इंदौर के रहने वाले आदित्य जोशी हॉट सीट पर बैठने वाले हैं। एपिसोड का नया प्रोमो आ गया है और जिसमें आदित्य जोशी अमिताभ के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। आदित्य जोशी सर्टिफाइड वैदिक एस्ट्रोलॉजर हैं और वो अमिताभ बच्चन के भविष्य के बारे में बताते हैं। जिसे जानकर खुद बिग बी हैरान रह जाते हैं।
आदित्य ने बताया कि उनके पास दो डिग्री हैं और उन्होंने कुछ सर्टिफिकेट कौर्स भी किए हैं। जब मिस्टर बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा की वो कैसे जानते हैं की उनके भविष्य में क्या है तो कंटेस्टेंट ने बताया की मिस्टर बच्चन की जनम कुंडली इंटरनेट पर उपलब्ध है।
प्रोमो विडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, “सज्जन, इतनी शिक्षा प्राप्त करने के बाद आप यहां क्या कर रहे हैं? आपके पास दो डिग्रियां हैं, साथ ही एस्ट्रोलॉजी में एक सर्टिफिकेट कोर्स भी? तो आप बता सकते हैं कि देश में क्या हो रहा है? क्या आप मुझे मेरे बारे में कुछ बता सकते हैं? मेरा भविष्य क्या है?”
ये सवाल सुनकर कंटेंस्टेंट ने बिग बी से कहा, “सर आपका फ्यूचर अच्छा है।” फिर मिस्टर बच्चन पूछते है कि आपको कैसे पता की सब अच्छा होगा मेरे साथ?” इसके बाद कंटेस्टेंट ने कहा, “सर जब हम ये पढ़ाई करते हैं, हमें सैंपल जनम कुंडली दी जाती है जिससे हम पढ़ सकते हैं।” बाद में, बिग बी कन्टेस्टन्ट से पूछते हैं कि उन्हें उनकी जन्म कुंडली कहां से मिली तो आदित्य बोले, “ये इंटरनेट पर उपलब्ध है।” ये सुनकर बिग बी हैरान रह जाते हैं।
यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने गोद लिए पंजाब के गांव, एमी विर्क ने भी ली बाढ़ प्रभावित 200 घरों की जिम्मेदारी
आदित्य ने ये भी बताया कि वो बिग बी की ड्रेसिंग स्टाइल से काफी प्रभावित हैं और अक्सर उनके टक्सीडो की नकल कर लेते हैं। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें भी दिखाई गईं, जहां दोनों लगभग एक जैसे कपड़ों में नजर आए। इस पर हंसते हुए अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जनाब, बात तो सही है। लेकिन ये सूट बनते कहां हैं? मैं तो अपने सूट सिलवाता ही नहीं। ये सब तो फिल्म वालों का होता है। वो बनाकर देते हैं और मैं पहन लेता हूं।”
यह भी पढ़ें: ‘मुझे छोटा महसूस होता है’, कृति सेनन ने बताया हीरोइन के साथ होता है भेदभाव, बोलीं- हीरो को बेहतर कारें और होटल…
बिग बी के फैंस के रिएक्शन
एक फैन ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, “अमिताभ बाबू, आप 182 साल तक जिएंगे।” कई लोगों ने दिल वाले इमोजी भी शेयर किए।