बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की गिनती इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में की जाती है। उन्होंने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियां में हैं। सुकेश चंद्रशेखर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के रिश्ते जगजाहिर हैं।
दोनों के प्यार के किस्से दोनों के प्यार के किस्से अक्सर सुर्खियां बनते रहे हैं। 200 करोड़ की ठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मंडोली जेल में बंद है। इस मामले में जैकलीन सहित कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं। सुकेश जेल से कई बार जैकलीन से अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं।
एक्ट्रेस के नाम वह कई बार पत्र लिख चुका है। इसी क्रम में एक बार फिर सुकेश ने एक्ट्रेस के नाम लव लेटर लिखा है। सुकेश ने खत लिखकर एक्ट्रेस को ईस्टर बधाई दी है। इसी के साथ सुकेश ने लिखा कि वह उन्हें काफी मिस करते हैं। सुकेश के द्वारा लिखा गया यह लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सुकेश ने जेल से भेजा जैकलीन को खत
सुकेश ने अपने लेटर में लिखा कि ‘माय बेबी माय बोम्मा जैकलीन, बेबी मेरी तरफ से तुम्हें ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं जानता हूं कि ये त्योहार साल भर के तुम्हारे सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक है। तुम्हें ईस्टर के एग्स भी बहुत पसंद हैं, क्या इस बात का जरा सा भी अंदाजा है कि मैं तुम्हें कितना याद करता हूं। इस दुनिया में आपसे खूबसूरत कोई नहीं है। क्या आपको पता है कि आप कितनी खूबसूरत हो। क्या तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारी बच्चों जैसी खिलखिलाती हुई हंसी को बहुत याद कर रहा हूं। क्या तुम्हें पता है। कि तुम मेरी बच्ची हो, तुम कितनी सुंदर हो।’
जैकलीन को दी ईस्टर की बधाई
ठग सुकेश ने आगे लिखा कि जब भी बेबी जब मैं तुम्हारा लेटेस्ट लक्स कोज़ी ऐड देख रहा था तो हमारे बारे में सोच सोचता हूं। जैसे वो हमारे लिए ही था। एड देखकर मुझे तुम्हारी याद आने लगती है। मैं उसके बाद सिर्फ तुम्हारे बारे में ही सोचता हूं। ऐसा कोई पल नहीं है जब मैंने तुम्हारे बारे में न सोचा हो। मुझे पता है कि तुम भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचती हो। तुम्हारे इस खूबसूरत दिल में क्या है, मुझे अच्छी तरह पता है। मैं अभी ‘तुम मिले दिल खिले’ का नया वाला वर्जन सुन रहा था, ये गाना सुनकर मुझे तुम्हारी याद आ रही थी। मेरी बनी रैबिट, आई लव यू माय बेबी। तुम और मैं हमेशा एक साथ हैं और हमेशा के लिए साथ रहेंगे। ये दुनिया देखेगी कि ये बुरा वक्त जल्द ही खत्म हो जाएगा। ये समय भी बीत जाएगा। मैं प्रॉमिस करता हूं अगला ईस्टर तुम्हारा बेस्ट ईस्टर होगा। मुझे यूं ही पागलों की तरह प्यार करने के लिए शुक्रिया जैकलीन। तुम्हारे मां-पापा को भी ईस्टर की बधाई।’