प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में अपनी बात रखी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना संबोधन देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत को हमेशा तैयार है। किसान आंदोलन की एक प्रमुख मांग MSP पर कानून बनाने की रही है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा। प्रधानमंत्री के राज्यसभा में दिए गए भाषण पर राजनीतिक हलकों से  अलग- अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

आजतक के डिबेट शो, ‘हल्ला बोल’ में कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने इसी बात को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पर तंज कसा। शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा, ‘मोदी है तो मौका है, निकालिए.. सुधांशु जी भी कह रहे हैं। अब वो शिकायत नहीं करेंगे, मैं आपको ज़्यादा टाइम दूंगी तो। अंजना ओम कश्यप के इस बात पर अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘ये तो चीन की भाषा है, चीन यही कह रहा है न कि मोदी है तो मौका है। और चीन के खिलाफ ये बोल नहीं सकते। चीन का नाम तक नहीं ले सकते।’

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘मोदी जी ने कहा है MSP था, MSP है, MSP रहेगा। मोदी जी ने ही कहा था, न कोई घुसा था, न कोई घुसा है, न कोई घुसा रहेगा। मोदी जी ने कहा था अच्छे दिन..आ गए होंगे। 15 लाख सबके खातों में पहुंच गए होंगे। 2 करोड़ नौकरियां मोदी जी ने कहा था, मिल गई होंगी। गंगा मैया को साफ करने के लिए 3 साल मांगा, साफ हो गई होंगी। काशी क्योटो बन गया होगा, 100 स्मार्ट सिटी बन गई होंगी क्योंकि मोदी जी ने कहा था न।’

कांग्रेस प्रवक्ता ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों की बात जबानी और अपने धन्नासेठ मित्रों की बात कानूनी जामा में की जा रही है। आज नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान FDI शब्द को लेकर कहा कि एक नया FDI मैदान में आया है जिसे फॉरेन डेस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी के नाम से जाना जाता है और इससे देश को बचाने की जरूरत है।

इस बात पर भी कांग्रेस प्रवक्ता ने तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘FDI शब्द का मतलब तो एक और भी होता है- फर्जी देशभक्त की आइडियोलॉजी से बचें।’