गोवा में कांग्रेस के 11 में से पांच विधायकों से पार्टी के नेता संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इन विधायकों के बागी होने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को स्थिति कंट्रोल करने के लिए गोवा भेजा है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि कुछ उद्योगपतियों ने कांग्रेस विधायकों को करोड़ों का लालच दिया है। हालांकि इन सबके बीच एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने बागी विधायकों पर तंज कसा है।
कमाल आर खान (KRK) ने ट्विटर पर लिखा कि “गोवा और हरियाणा के कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं ! इसलिए मुझे चुनाव कराये जाने का उद्देश्य समझ नहीं आता, जब सभी निर्वाचित विधायकों को चुनाव के बाद ही भाजपा में शामिल होना है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: विश्वेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नेता जीतने वाले लोगों की तरफ भागते हैं। जब कांग्रेस पावर में थी तो विपक्ष के कई लोग केवल सत्ता और धन के लिए कांग्रेस में चले गए। अब यही उनके साथ हो रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘किसी भी पार्टी को वोट देने से अच्छा है कि नोटा का बटन दबाया जाए।’
अमरदीप जायसवाल ने लिखा कि ‘चुनाव तो फिल्मों की तरह है, सबको पता है कि अंत में हीरो ही जीतेगा।’ फजलुर रहमान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस उम्मीदवारों का पहले डीएनए की जांच की जाए फिर टिकट दिया जाए। अगर बीजेपी का डीएनए मिले तो कांग्रेस को टिकट देने से मना कर देना चाहिए।’
बता दें कि पूरे विवाद पर गोवा कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि ‘नेताओं ने लोगों का भरोसा बनाए रखने की शपथ ली लेकिन दो वरिष्ठ नेता पार्टी को विभाजित करने की कोशिश कर रहे थे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि मतदाताओं ने हमें जो जनादेश दिया है, हम उसे कायम रखेंगे।’
वहीं इस पूरे विवाद में आम आदमी पार्टी का कहना है कि ‘कांग्रेस विधायक भाजपा को खरीदने में लगे हैं। आप विधायक शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में गोवा की जनता के लिए लड़ने की तैयारी में जुटे हैं।’ आप नेता आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि ‘फरवरी में ही अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव के बाद कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो जायेंगे और अब यही हो रहा है।’