Shashi Tharoor at Amazon Prime, One Mic Stand: तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) देश के पहले राजनेता बन गए हैं जिन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी से वेबसीरीज में डेब्यू किया है। अमेजॉन प्राइम के नए कॉमेडी शो One Mic Stand में उन्होंने न सिर्फ हिंदुस्तान के राजनेताओं पर कॉमेडी की बल्कि पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यानाथ पर भी चुटकियां लीं। शो से पहले थरूर ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग का भी चांस मिला था। इस कॉमेडी शो में थरूर के अलावा तापसी पन्नू, विशाल ददलानी, जाकिर खान, कुनाल कामरा, रोहन जोशी, रिचा चड्ढा जैसे तमाम जाने-माने चेहरे भी अलग-अलग एपिसोड में आते हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो के लिए थरूर ने न सिर्फ स्क्रिप्ट लिखा बल्कि कई बार रिहर्सल भी किया। शो से पहले होस्ट एंकर सपन वर्मा ने जब सांसद शशि थरूर से पूछा कि क्या कभी आपको बॉलीवुड में एक्टिंग का आॅफर मिला था, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हां, एक कॉन्फ्रेंस के लिए मुझे विदेश मंत्री की भूमिका अदा करनी थी। ये 5 मिनट का रोल था। तब मेरे एक खास दोस्त ने मुझसे कहा कि एक दिन आपको सच में देश का विदेश मंत्री बनना है फिर एक्टिंग क्यों करना।
क्या आपने कभी स्टैंडअप कॉमेडी की है? इस सवाल के जवाब में थरूर ने कहा, मैं हर साल देश दुनिया के यंग लीडर्स की एनुअल मीटिंग करता हूं। खासतौर पर जब सुनंदा जिंदा थी तब हम इन लोगों के साथ एक पार्टी भी रखते थे। उस दौरान हम कई बार अपने ही गार्डन और लॉन में स्टैंडअप कॉमेडी इन बच्चों के साथ किया करता था।
#OneMicStand review: Watch it for @ShashiTharoor’s stand-up act : @the_indian_expr https://t.co/XZgxi8KNwV
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 15, 2019
अपनी कॉमेडी के दौरान पंच मारते हुए थरूर ने कहा कि देशभर में जगहों का नाम बदलने का दौर चल रहा है लेकिन उनके यहां का नाम नहीं बदला गया क्योंकि तिरुअनंतपुरम के अंत में भी राम आता है। शो के दौरान उन्होंने कई बार पीएम मोदी पर भी तंज कसा। हालांकि उन्होंने शो से पहले ही कह दिया था कि वह नेहरू या कांग्रेस पर किसी तरह का कमेंट या जोक्स नहीं क्रैक करेंगे।
One Mic Stand सीरीज के 5 एपीसोड हैं जिसे सपन वर्मा होस्ट कर रहे हैं।
This is why I had to try being a comedian! #OneMicStand @amazonprimeIN pic.twitter.com/i18onlw8LZ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 15, 2019