बुधवार को संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहा। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी प्रकरण, महंगाई, किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की जिस कारण कई बार लोकसभा को स्थगित करना पड़ा। पेगासस को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को विपक्षी नेता टीवी डिबेट में भी घेर रहे हैं। आज तक के डिबेट शो में कांग्रेस के नेता अभय दुबे ने पेगासस का मुद्दा उठाया तो बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भड़क गए और राहुल गांधी पर तंज़ कसने लगे।

अंजना ओम कश्यप के डिबेट शो, ‘हल्ला बोल’ में कांग्रेस नेता कह रहे थे, ‘पेगासस की जांच निष्पक्ष हो, इसलिए हम कह रहे हैं कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के अधीन ये जांच हो। क्योंकि ये जांच हम आपको नहीं सौंप सकते। आप तो राहुल गांधी जी का फोन लेंगे और सारे साक्ष्य मिटा देंगे। कैसे भरोसा कर लें हम आप पर? कैसे टेलीफोन दे दें।’

संबित पात्रा ने उनकी बातों के जवाब में कहा, ‘डोरेमोन का वीडियो है उनके फोन में… कह रहे हैं साक्ष्य मिटा देंगे। डोरेमोन का वीडियो है वीडियो।’ डिबेट के दौरान अभय दुबे ने कहा कि बीजेपी भारत की संप्रभुता पर हमला कर रही है रही है जिसे सुनकर संबित पात्रा भड़क गए।

 

 

वो बोले, ‘संप्रभुता..अरे डोरेमोन के वीडियो के लिए संप्रभुता..अरे छोड़िए, ऐसे मत डराइए। डोरेमोन का पांच वीडियो निकलेगा उनके मोबाइल से। आलू से सोना..ये सब निकलेगा मोबाइल से। बड़ा कमाल है, अभी डर के मारे दे नहीं रहे मोबाइल।’

 

संबित पात्रा के बोलने के बीच अभय दुबे लगातार बोले जा रहे थे, ‘ये गंभीर चर्चा का प्लेटफॉर्म है, इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य मत दीजिए। पूरा देश देख रहा है आपको चैनल पर। कब तक ऐसे अपने क्रियाकलापों को बचाते रहेंगे।’