कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई अन्य नेताओं का आधिकारिक ट्विटर एकाउंट लॉक कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस की ओर से फेसबुक पेज पर दी गई थी। कांग्रेस की ओर से बताया गया था कि पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल तक लॉक कर दिया गया है। दूसरी ओर ट्विटर का कहना है कि नेताओं द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसा कदम उठाया गया था। मामले को लेकर इंडिया टीवी के डिबेट शो मुकाबला में भी चर्चा की गई, जहां कांग्रेस नेता अलका लांबा व न्यूज एंकर अजय कुमार में भी जमकर बहस हुई।
दरअसल, डिबेट शो में अलका लांबा से सवाल किया गया कि राहुल गांधी का एकाउंट ब्लॉक क्यों किया गया? इसका जवाब देते हुए अलका लांबा ने कहा, “आपने कहा था कि बलात्कार की पीड़िता की पहचान साझा की गई, लेकिन पीड़िता तो जिंदा ही नहीं थी। न उसका चेहरा और न उसका नाम कुछ नहीं साझा किया गया।”
अलका लांबा की बातों के बीच न्यूज एंकर ने टोकते हुए कहा कि पहचान कैसे शेयर की जाती है, यह बात आप बहुत अच्छे से जानती हैं। परिवार के किसी भी शख्स की फोटो शेयर करना पहचान सार्वजनिक करना है। वहीं अलका लांबा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “तो क्या निर्भया के माता-पिता जब पीएम मोदी से मिले थे, फोटो वायरल हुई थी कि नहीं।”
दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा की
क्या राहुल गांधी ने POCSO एक्ट का उल्लंघन किया? सुनिए कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा
Guests : @BJPKKSharma, @LambaAlka, @RajivRanjanJDU, @ghanshyamtiwari pic.twitter.com/5EDeTXp1Fo
— India TV (@indiatvnews) August 13, 2021
अलका लांबा की बात पर न्यूज एंकर ने तंज कसते हुए कहा, “ये अच्छा चलन चल गया है कि पहले एंकर पर ही सवाल दागने शुरू कर दो। जैसे एंकर ने ही सबसे बड़ा गुनाह किया हो। बस यह बताइये कि राहुल गांधी ने उल्लंघन किया या नहीं?” अलका लांबा ने इसका जवाब देते हुए आगे कहा, “राहुल गांधी की गलती केवल इतनी थी कि जहां देश के पीएम को जाना चाहिए था, महिला मंत्रियों को जाना चाहिए था, वहां वह गए थे।”
अलका लांबा की बातों के बीच न्यूज एंकर का सवाल पूछना जारी रहा। ऐसे में कांग्रेस नेता ने बिफरते हुए कहा, “आप अपने आप ही बहस कर लीजिए। जलेबी बनाकर सवाल पूछ रहे हैं और जवाब सीधा चाहिए। प्रिय दर्शकों यह देख लेना, यह एंकर सरकार के प्रवक्ता बन रहे हैं। आप मुझे बोलने नहीं देंगे, फिर बाद में बोलेंगे कि दूसरे लोगों के बीच में अलका लांबा बोलती है। आप मर्डर करेंगे तो हार पहनाएंगे, अलका लांबा करेगी तो फांसी चढ़ा देंगे। राहुल गांधी को सजा मिल गई, क्या यह सजा एससी कमिशन के लोगों को मिली थी।”