साउथ एक्ट्रेस सरन्या पोंवंनन के खिलाफ उनके पड़ोसी ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। सरन्या पोंवंनन अक्सर फिल्मों में हीरो की मां के किरदार में नजर आती हैं, जो अपने बेटे को अच्छे संस्कार देकर बड़ा करती है। लेकिन उनके खिलाफ जो मामला सामने आया है, वो ये कि एक्ट्रेस ने अपने पड़ोसी को जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का अपने पड़ोसी के साथ पार्किंग की जगह को लेकर झगड़ा हुआ था। शिकायतकर्ता का नाम श्रीदेवी है, जिसने अपनी शिकायत में बताया कि उनके घरों के सामने पार्किंग की जगह को लेकर बहस हुई थी। बताया जा रहा है कि श्रीदेवी अपनी गाड़ी पार्किंग से निकाल रही थी, तभी गलती से उसकी कार सरन्या की गाड़ी से टकरा गई। जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और बात इतनी बिगड़ गई कि सरन्या ने उसे धमकी दे डाली।
थांथी टीवी के मुताबिक श्रीदेवी ने चेन्नई के लोकल पुलिस स्टेशन में सरन्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया है कि एक्ट्रेस ने उसे डराने धमकाने की कोशिश की। श्रीदेवी का कहना है कि उसने सरन्या की गाड़ी को गलती से टक्कर मार दी और इसके लिए माफी भी मांगी, लेकिन बावजूद इसके सरन्या ने उसे जान से मारने की धमकी दी। श्रीदेवी के घर के बाहर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें सरन्या, उनके पति और एक युवा श्रीदेवी के साथ झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सरन्या ने भी श्रीदेवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें सरन्या पोनवन्नन ने दावा किया है कि वह अपना गेट खुला रखकर उनकी पार्किंग की जगह में घुसने की कोशिश करती रहती है। इसके साथ ही श्रीदेवी पर आरोप लगाया है कि उसने भी सरन्या पर अभद्र टिप्पणी की है।
बता दें कि कुछ दिन पहले तमिल एक्टर हरीश कल्याण और एमएस भास्कर के बीच भी ऐसा ही मामला सामने आया था। दोनों के बीच पार्किंग स्पेस को लेकर झगड़ा हुआ था और ये मामला भी सोशल मीडिया पर खूब उछाला गया था।