Commando 3, Yeh Saali Aashiqui Movie Review, Rating and Release Updates: विद्युत जामवाल को लेकर अगर मूवी बनाई जाए और उसमें एक्शन न हो तो फिर दर्शक भी यही कहेंगे कि आखिर फिर हीरो इसको लिया ही क्यों। बिल्कुल यही सोच को निर्देशक आदित्य दत्त ने भी अपनाया। कहानी भले ही वही पुराने पैटर्न पर हो लेकिन हीरो का एक्शन जबरदस्त दिखाया गया है कमांडो 3 में। मूवी देखने के बाद फैंस जरूर खुश होंगे विद्युत की सॉलिड बॉडी देखकर। हालांकि कमजोर कहानी और स्क्रिप्ट के कारण मूवी का तारतम्य बिगड़ा नजर आ रहा है।
कमांडो 3 की कहानी आतंकवाद पर आधारित है जिसमें आतंकवादी भारत में भी 9/11 जैसी घटना को अंजाम देना चाहते हैं। विद्युत जाम्वाल के एक्शन सीन्स की हर कोई तारीफ कर रहा है। उनके स्टंट भी चौंकाने वाले लगेंगे।कुल मिलाकर विद्युत जाम्वाल पर ही पूरी मूवी के हिट होने का दारोमदार टिका है। अब बात एक्ट्रेस अदा शर्मा की तो वह इस मूवी में कॉमिक अंदाज में नजर आ रही हैं।
निर्देशक- आदित्य दत्त
कलाकार- विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, अंगिरा धर, गुलशन देवैया
क्रिटिक रेटिंग: 3
पब्लिक रेटिंग: 3
प्यार, धोखा और बदले पर आधारित है ‘ये साली आशिकी’ (Yeh Saali Aashiqui Movie Review)
‘ये साली आशिकी’ लव बेस्ड स्टोरी है जिसमें बाकी फिल्मों से अलग एक पक्ष दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज टाइम का लव धोखा, नफरत, मैडनेस और रिवेंज तक पहुंच जाता है। ये स्टोरी शिमला के होटल मैनेजमेंट कॉलेज की है, जहां एक लड़का साहिल मेहरा (वर्धन पुरी) और मीति देवड़ा (शिवालिका ओबेरॉय) को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। पूरी मूवी इन्हीं की लव स्टोरी और उनकी फैमिली के इर्दगिर्द ही है। ओम पुरी के पोते वर्धन पुरी इस फिल्म से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
निर्देशक चिराग रूपरेल ने रोमांटिक थ्रिलर मूवी बनाने की कोशिश तो की है लेकिन एंटरटेनमेंट मसाला की भारी कमी है। सीरियसनेस शायद दर्शकों को बोझिल लग सकती है।
निर्देशक- चिराग रूपरेल
कलाकार- वर्धन पुरी, शिवालिका ओबेरॉय, रुसलान मुमताज़, जेसी लीवर
क्रिटिक रेटिंग: 3
पब्लिक रेटिंग: 2

Highlights
आतंकवाद पर बनी फिल्म कमांडो 3 में आपको विद्युत जामवाल का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, वहीं 'ये साली आशिकी' कॉलेज के उन छात्रों को पसंद आएगी जो थ्रिलर रोमांस देखना पसंद करते हैं।
फिल्म के लीड के अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि, 'हम साथ हैं इसलिए खास हैं! 90 करोड़ हिंदू और 22 करोड़ मुसलमान हैं इस देश में। अगर साथ नहीं होते तो ये देश खास नहीं होता! बचपन में कहानी सुनते थे कि पांच उंगली मिल जाए तो मुट्ठी बनती है और फिर आती है ताकत। कोई कितना भी तोड़ने की कोशिश करें, हम नहीं टूटेंगे। ये मेरा विश्वास है, मेरा भारत खास है, क्योंकि हम सब साथ हैं। जय हिंद!' फिल्म में उनकी ये बातें ही 'कमांडो 3' का हिस्सा हैं। फिल्म का थीम भी सभी धर्मों में सामंजस्य स्थापित करना है।
कमांडो, कमांडो 2 के बाद फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) कमांडो 3 (Commando 3) लेकर आए हैं। फिल्म की कहानी धर्म के नाम पर छिड़े आतकंवाद पर आधारित है। कहानी में हिंदू मुस्लिम के बीच विवाद, फर्जी पासपोर्ट, देश को खत्म करने की धमकी, धर्म परिवर्तन, देश पर हमले का खतरा, दूर दराज इलाकों में छिपे आतंकवादी और देशभक्ति जैसे मुद्दों को उठाया गया है।
विद्युत की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ जुट रही है। दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस विद्युत का एक्शन अवतार देखना काफी पसंद करते हैं।
फिल्म के गाने काफी शानदार हैं जो हर सीन के मुताबिक फिट बैठते हैं। फिल्म के गानों को यूट्यूब पर भी फैंस का काफी प्यार मिल रहा है ऐसे में दर्शकों का फिल्म के लिए रूझान इसका संगीत भी हो सकता है।
कंंमाडों 3 में अदा शर्मा ने शानदार अभिनय किया है वो दमदार डॉयलॉग डिलिवरी के साथ ही बेहद ही खूबसूरत भी लग रही हैं। ऐसे में फैंस इस फिल्म को अदा की अदा देखने के लिए भी जा सकते हैं।
मेंटल असाइलम की कैद में चीखती एक आवाज.....गुस्से से भरी आंखें.....पागल ना होते हुए भी पागलों जैसी हरकतें. कुछ ऐसे ही सवालों से शुरु होती है फिल्म ये साली आशिकी की कहानी। यूं तो इस तरह की कहानी आप किताबों में पढ़ चुके हैं. लेकिन डायरेक्टर चेराग रुपारेल के निर्देशन में इस साइको थ्रिलर स्टोरी को काफी मजबूती से पर्दे पर दिखाया गया है और फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
विद्युत जाम्वाल ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म फोर्स में दमदार एक्शन के साथ ही जबरदस्त अभिनय भी किया था। कंमाडों में विद्युत जाम्वाल के दमदार एक्शन को देखकर फोर्स फिल्म की यादें ताज हो जाती है।
ये साली आशिकी है की कहानी में मीति के प्यार में पागल में साहिल (वर्धन पुरी) अपने दोस्तों और चाहने वालों से दूरियां बना लेता है। बाद में धीरे-धीरे उसकी हिंसक प्रवृति बाहर आने लगती है, इसी का फायदा उठाते हुए मीति एक झूठी घटना में फंसाकर उसे पागलखाने तक पहुंचा देती है।
आदित्य ने कहा, "मेरा मानना है कि 'आशिक बनाया आपने' से लेकर 'टेबल नंबर 21' तक, मेरी फिल्में निर्माताओं के लिए मुनाफेवाली रही हैं। हां, 'कमांडो 3' के मुकाबले बजट कम रही है, तो उस हिसाब से बॉक्स ऑफिस की कमाई भी अच्छी रही। 'कमांडो 3' पूरी तरह से एक बड़े बजट की फिल्म है, तो उम्मीद भी यही है कि कमाई भी बड़ी हो।"
कमांडो 3 में विद्युत ने काफी हैरतअंगेज़ एक्शन सीन और स्टंट्स दिए हैं। मूवी के फर्स्ट हाफ में जहां स्टोरी प्लॉटिंग और कैरेक्टर स्थापित करने में बीतता है वहीं सेकेंड हाफ में आप विद्युत का एग्रेशन और भी ज्यादा देखेंगे। मूवी देखकर लग रहा है कि निर्देशक आदित्य दत्त एक्शन और स्टंट का कोई भी मौका और कसर छोड़ना नहीं चाह रहे थे। 140 मिनट की फिल्म में एक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
कमांडो 3 को लेकर मशहूर गीतकार आनंद बख्शी के पोते आदित्य ने कहा, "'कमांडो' फ्रेंचाइजी को आगे ले जाते हुए, इसमें दृश्यों के निर्माण के माध्यम से मैंने विश्वास स्थापित किया है। फिल्म में एक्शन सीन्स सबसे अहम हैं, जिससे फिल्म को मजबूती मिलेगी। फिल्म में करण सिंह डोगरा (फ्रैंचाइजी हीरो) क्या महसूस करते हैं और क्या करते हैं, इसका अहसास इस बार दर्शक कर पाएंगे। वे इस सफर में उनके साथ होंगे।" निर्देशक को उम्मीद है कि फिल्म चर्चा का विषय बनेगी।
फिल्म में एक दृश्य दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म की झलक दिखाता है, जिसमें वर्धन पुरी DDLJ के अमरीश पुरी की तरह मैदान में कबूतरों को दाना खिलाते हुए 'आओ.. आओ..' बुलाकत दाना डालते हैं। यह दृश्य आपको सीधे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के खेतों में खड़े अमरीश पुरी की याद दिलाएगी।
ये साली आशिकी में वर्धन पुरी ने न सिर्फ अपने अभिनय में जान डाली है बल्कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काफी काम किया है। सोशल मीडिया पर आईं प्रतिक्रियाओं में दर्शक फिल्म को लेकर ज्यादा अच्छी प्रतिक्रयाएं नहीं है।
कमांडो 3 में अपने जबरदस्त एक्शन फैन को लुभाने में विद्युत जामवाल कामयाबी हासिल कर सकते हैं लेकिन कहानी में कुछ नयापन नहीं है। एक्शन प्रेमियों को फिल्म पसंद आएगी। एक्शन ही हैं जिसके चलते कहानी को दर्शक देख सकते हैं।
कमांडो 3 में अगर परफॉर्मेंस की बात करें विद्युत जाम्वाल पूरी फिल्म को अपनी एक्शन के सहारे देखने लायक बना देते हैं। अदा शर्मा का चुलबुलापन और कॉमिक अंदाज बाकई मजेदार है। फिल्ममेकर्स ने स्क्रिप्ट पर ठीक से काम किया होता तो यह कहानी ज्यादा इंप्रेसिव बन सकती थी।
फिल्म के दिखाए सीन चेनसॉ दृश्य को लेकर लीड अभिनेता का कहना है कि, "चेनसॉ दृश्य उन सबसे कठिन दृश्यों में से एक है जिसे मुझे फिल्म में शूट करना था। मुझे इसके लिए गहन प्रशिक्षण में से होकर गुजरना पड़ा कि ये किस तरह से चलता है और सुरक्षा के उपाय क्या है। सबसे ज्यादा कठिन इसे साथ में लेकर दौड़ना था क्योंकि यह 25 किलोग्राम वजनी और अत्यधिक खतरनाक था।"
फिल्म की कहानी देखकर जाहिर होता है कि इसे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है वर्धन पुरी के लिए ही बनाया गया है। क्योंकि कुछ सीन्स में जहां वर्धन कॉलेज छात्र के रूप में थोड़े शांत और सौम्य स्वभाव वाले नजर आते हैं तो कुछ में वह क्रूरता, पागलपन, गुस्सा और ईष्या की सारी हदें ही पार कर देते हैं।
फिल्म के एक सीन को लेकर देख लोग निर्देशक आदित्य दत्त (Aditya Dutt) को निशाने पर ले रहे हैं। फिल्म से संबंधित एक सीन में पहलवान महिला के साथ छेड़छाड़ होती है, जिसे देख लोगों का कहना है कि किसी पहलवान से एक छात्रा के साथ ऐसा दिखाना ठीक नहीं है। ऐसा दिखाकर वह एक एथलीट महिला की इज्जत को उछाल रहे हैं।
विद्युत जामवाल और अदा शर्मा की फिल्म आज रिलीज हो चुकी है लेकिन कहानी के एक सीन को लेकर यह फिल्म विवादों में भी है। दरअसल, फिल्म की रिलीजिंग से पहले फिल्ममेकर्स के द्वारा 5 मिनट का वीडियो शेयर किया गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। इस वीडियो के कुछ सीन्स लोगों को पसंद नहीं आए और उन्हें हटाने की मांग की जा रही है।
ये साली आशिकी के जरिए वर्धन पुरी ने एक्टिंग में डेब्यू किया है। उन्होंने अपने अनुभव को लेकर बताया कि फिल्म की शूटिंग उनके लिए जरा भी आसान नहीं रही। वर्धन का कहना है कि इसमें एक चेनसॉ (एक तरह की धारदार मशीन) का दृश्य था जिसे वह सबसे कठिन दृश्यों में से एक मानते हैं।
कमांडो 3 में एक आतंकवादी भारत में 9/11 की तरह घटना को अंजाम देना चाहता है और एक कमांडो कैसे इस घटना को होने से रोकता है। बस यही कहानी के भरोसे पूरी फिल्म का निर्माण किया गया है। विद्युत जाम्वाल के एक्शन सीन वाकई देखते बनते हैं।
मोहब्बत का एक क्रूर और भयावह चेहरा दिखाती है "ये साली आशिकी", जो कि बाकी रोमांटिट स्टोरी वाली फिल्मों से बेहद अलग है। फिल्म की कहानी कॉलेज के दिनों से होती हुई प्यार, धोखा, नफरत, पागलपन और बदले तक सुलग तक जाती है।
कमांडो 3 का फर्स्ट हाफ काफी जबरदस्त है। मूवी का एक्शन आपको हर वक्त रोमांचित करता रहेगा। देशभक्ति पर आधारित मूवी दर्शक पसंद करेंगे।#Commando3 1st half = TERRIFIC...Gulshan is OUTSTANDING, perfect blend of action and patriotism @VidyutJammwal @adah_sharma @gulshandevaiah— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) November 28, 2019
Commando 3 मूवी को लेकर प्रोड्यूसर्स ने काफी अच्छी तैयारी की है। विद्युत जामवाल की ये मूवी इंडिया के तमाम बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो चुकी है। देखिए किस शहर में कितने स्क्रीन और कितने शो में उतरी कमाडो 3:
MUMBAI-475 स्क्रीन्स, कुल 2083 शो
NKARNA- 33/110
DELHI - 286/1473
PUNJAB - 185/991
RAJAST- 74/350
CI - 120/536
CP - 208/831
NIZ- 150/510
MYS - 68/227
TN - 37/57
KER - 53/153
WB - 185/666
BIHAR- 118/526
ASSAM- 74/264
ORISSA - 68/269