Commando 3 Movie Box Office Collection Day 2, War Collection: विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 , 29 नवंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है। एक्शन से भर पूर इस फिल्म को देखने के लिए खासतौर पर एक्शन लवर्स पहुंच रहे हैं। फिल्म को लेकर माना जा रहा था कि कमांडो 3 4 करोड़ रुपए कमा लेगी। फिल्म ने 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई फर्स्ट डे में की। इस फिल्म के साथ फिल्म ‘ये साली आशिकी’ भी रिलीज हुई है। इस वक्त सिनेमाघरों में फिल्मों का मेला सा लगा है। लगातार एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों का आना जाना लगा हुआ है।
पिछले दिनों ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। यह सिलसिला अभी भी नहीं थमा है, जबकि विद्युत जामवाल की जबरदस्त एक्शन थ्रिलर वाली फिल्म भी सिनेमाघरों में मौजूद है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ऋतिक और टाइगर की फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
वहीं अब ऐसे में दूसरी एक्शन फिल्म यानी विद्युत की कमांडो क्या गुल खिलाती है ये देखना भी काफी दिलचस्प है। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म बिगल भी कुछ कम नहीं इस फिल्म के भी काफी चर्चे हो रहे हैं। ये साउथ फिल्म भी लगातार कमाई किए जा रही है। तो वहीं बाला का कमाल भी धमाल मचा रहा है। फैंस की फेवरेट फिल्म बनी आयुष्मान की बाला का क्या हाल है, क्या बाकी नई फिल्मों के साथ कंपीट कर पा रही है ये फिल्म आइए जानते हैं:-
पिछले दिनों ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। यह सिलसिला अभी भी नहीं थमा है, जबकि विद्युत जामवाल की जबरदस्त एक्शन थ्रिलर वाली फिल्म भी सिनेमाघरों में मौजूद है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ऋतिक और टाइगर की फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
विलेन के तौर पर हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहना बनाने वाले अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी फिल्म ‘ये साली आशिकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म में वर्धन पुरी के साथ शिवालिका ओबेरॉय हैं। शिवालिका भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।
पिछले दिनों ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। यह सिलसिला अभी भी नहीं थमा है, जबकि विद्युत जामवाल की जबरदस्त एक्शन थ्रिलर वाली फिल्म भी सिनेमाघरों में मौजूद है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ऋतिक और टाइगर की फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
बॉलीवुड एक्टर देव पटेल (Dev Patel) की फिल्म 'होटल मुंबई' (Hotel Mumbai) ने भी दर्शकों पर अच्छा प्रभाव छोड़ा है। 29 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। निर्देशक एंथोनी मारस की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ज्यादा कमाई करने में सफल नहीं हो पाई। फिल्म ने पहले दिन 1.08 करोड़ की कमाई की है।
विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 , 29 नवंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है। एक्शन से भर पूर इस फिल्म को देखने के लिए खासतौर पर एक्शन लवर्स पहुंच रहे हैं। इस फिल्म के साथ फिल्म 'ये साली आशिकी' भी रिलीज हुई है। इस वक्त सिनेमाघरों में फिल्मों का मेला सा लगा है। लगातार एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों का आना जाना लगा हुआ है।
फिल्म कमांडो 3 ने ओपनिंग डे पर उतना ही कमाया है जितनी की उम्मीद थी। फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि ये फिल्म 4 करोड़ रुपए कमाएगी। ऐसे में फिल्म ने 4.74 करोड़ रुपए कमाए हैं।
फिल्म ये साली आशिकी को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है जिसकी शुरुआत दो स्टूडेंट्स साहिल मेहरा और मिति देओरा से होती है। दोनों कॉलेज में एक दूसरे से पहली बार मिलते हैं। चार्मिंग और खूबसूरत मिति को देखकर साहिल अपना दिल दे बैठता है। मिति भी साहिल को चाहने लगती है लेकिन उसके प्यार करने की वजह साहिल का डिसेंट होना नहीं बल्कि उसका पैसा होता है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमांडो 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ने अच्छी शुरूआत की है। तरण के मुताबिक फिल्म के ज्यादातर कलेक्शंस इवनिंग शोज से हुए हैं। वहीं वीकेंड पर फिल्म के ज्यादा बिजनेस करने की उम्मीद जताई जा रही है।
लागातर 7 हिट फिल्में देने के बाद आयुष्मान अगले साल फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आएंगे।
फैंस विद्युत के एक्शन को काफी पसंद कर रहे हैं। विद्युत ने फिल्म में शानदार एक्शन सीन परफॉर्म किया है। बता दें कि फिल्म के लिए विद्युत ने कड़ी मेहनत की थी और घंटों ट्रेनिंग में पसीना बहाया था।
कमांडो 3 फिल्म में जहां लोगो को विद्युत का एक्शन काफी पसंद आ रहा है वहीं फिल्म की एकट्रेस अदा शर्मा भी अपनी अदाओं से दर्शकों को लुभाने में कामयाब हुई हैं। पूरे फिल्म के दौरान अदा बला की खूबसूरत लग रही हैं।
बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक हिट फिल्म देकर नया इतिहास रचने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला उनकी सातवीं हिट फिल्म है। अब तो ऐसा हो गया है कि आयुष्मान जिस फिल्म को छू दें उसका हिट होना तय है।
ये साली आशिकी फिल्म में प्यार की हदें पार होती हुई दिखाई गई हैं ऐसे में फैंस को फिल्म देखकर शाहिद कपूर की हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह की याद आ गई।
ये साली आशिकी के एक्टर का कहना है कि, "चेनसॉ दृश्य उन सबसे कठिन दृश्यों में से एक है जिसे मुझे फिल्म में शूट करना था। मुझे इसके लिए गहन प्रशिक्षण में से होकर गुजरना पड़ा कि ये किस तरह से चलता है और सुरक्षा के उपाय क्या है। सबसे ज्यादा कठिन इसे साथ में लेकर दौड़ना था क्योंकि यह 25 किलोग्राम वजनी और अत्यधिक खतरनाक था।"
ये साली आशिकी फिल्म भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। शुरुआत में फिल्म थोड़ा धीमे चली थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अब ये फिल्म तेजी के साथ कलेक्शन कर रही है।
फिल्म के लीड के अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि, 'हम साथ हैं इसलिए खास हैं! 90 करोड़ हिंदू और 22 करोड़ मुसलमान हैं इस देश में। अगर साथ नहीं होते तो ये देश खास नहीं होता! बचपन में कहानी सुनते थे कि पांच उंगली मिल जाए तो मुट्ठी बनती है और फिर आती है ताकत। कोई कितना भी तोड़ने की कोशिश करें, हम नहीं टूटेंगे। ये मेरा विश्वास है, मेरा भारत खास है, क्योंकि हम सब साथ हैं। जय हिंद!' फिल्म में उनकी ये बातें ही 'कमांडो 3' का हिस्सा हैं। फिल्म का थीम भी सभी धर्मों में सामंजस्य स्थापित करना है।
इस फिल्म के साथ एक और फिल्म रिलीज हुई थी #होटलमुंबई। इस फिल्म ने देखें कितनी कमाई की..
कमांडो इतनी सारी फिल्मों से घिरी है औऱ वॉर की कमाई का जरिया भी कम नहीं हो रहा है तो क्या ऐसे में विद्युत की फिल्म इन सभी फिल्मों के आगे घुटने टेक देगी? फिल्म कमांडो 3 को लेकर फैंस चिंता जता रहे हैं। हालांकि फिल्म दर्शकों को पसंद आई है। लेकिन ऑप्शन ज्यादा होने के चलते फिल्म के दर्शक बंट रहे हैं।
कहानी भले ही वही पुराने पैटर्न पर हो लेकिन हीरो का एक्शन जबरदस्त दिखाया गया है कमांडो 3 में। मूवी देखने के बाद फैंस जरूर खुश होंगे विद्युत की सॉलिड बॉडी देखकर। हालांकि कमजोर कहानी और स्क्रिप्ट के कारण मूवी का तारतम्य बिगड़ा नजर आ रहा है।
कमांडो 3 के अलावा सिनेमाघरों में फैंस के पास इस वक्त ढेरों ऑप्शन हैं। आयुष्मान खुराना की बाला, फ्रोजन 2, अनिल कपूर की पागलपंती, सिद्धार्थ मल्होत्रा की मरजावां, हाउसफुल 4।तो वहीं ऋतिक रोशन की WAR का जलव बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कायम है। फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ के पास जा पहुंचा है। अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 भी चार हफ्ते बीत जाने के बाद लगातार कमाई कर रही है।
ये साली आशिकी में वर्धन पुरी ने न सिर्फ अपने अभिनय में जान डाली है बल्कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काफी काम किया है। सोशल मीडिया पर आईं प्रतिक्रियाओं में दर्शक फिल्म को लेकर ज्यादा अच्छी प्रतिक्रयाएं नहीं है। कमांडो 3 में अपने जबरदस्त एक्शन फैन को लुभाने में विद्युत जामवाल कामयाबी हासिल कर सकते हैं लेकिन कहानी में कुछ नयापन नहीं है। एक्शन प्रेमियों को फिल्म पसंद आएगी। एक्शन ही हैं जिसके चलते कहानी को दर्शक देख सकते हैं।
ट्रेड मैगज़ीन सुपर सिनेमा के मुताबिक फ़िल्म कमांडो 4-4.50 करोड़ के बीच की कमाई कर सकती है। आदित्य धर के निर्देशिन में बनी कमांडो 3 सीरीज पिछली फिल्मों की तरह दर्शकों पर काफी इफेक्ट छोड़ती है। जबरदस्त एक्शन वाली इस फिल्म में अदा शर्मा और अंगिरा धर फीमेल स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। वहीं एक्टर गुलशन देवैया फिल्म में खतरनाक सनकी विलेन के किरदार में दिख रहे हैं।
ऋतिक की फिल्म ने अब ततक 318 करोड़ कमा लिए हैं.. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो चुकी है। बता दें, फिल्म मेंऋतिक रोशनके अलावा वाणी कपूर भी थीं। फिल्म के गाने और डांस नंबर्स यूथ के बीच काफी फेमस रहे।
इधर ऋतिक रोशन की फिल्म War को बॉप ऑफ ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंस आई थी। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म सिनेमाघरों की स्क्रीन पर अभी भी जमी हुई है। दर्शक फिल्म को देखना खूब पसंद कर रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के अनुसार, विद्युत की फिल्म ओपनिंग डे पर 3 से 4 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।कमांडो 3 में अगर परफॉर्मेंस की बात करें विद्युत जाम्वाल पूरी फिल्म को अपनी एक्शन के सहारे देखने लायक बना देते हैं। अदा शर्मा का चुलबुलापन और कॉमिक अंदाज बाकई मजेदार है। फिल्ममेकर्स ने स्क्रिप्ट पर ठीक से काम किया होता तो यह कहानी ज्यादा इंप्रेसिव बन सकती थी।
कमांडो 3 का फर्स्ट हाफ काफी जबरदस्त है। मूवी का एक्शन आपको हर वक्त रोमांचित करता रहेगा। देशभक्ति पर आधारित मूवी दर्शक पसंद करेंगे। विद्युत की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ जुट रही है। दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस विद्युत का एक्शन अवतार देखना काफी पसंद करते हैं।
कमांडो, कमांडो 2 के बाद फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) कमांडो 3 (Commando 3) लेकर आए हैं। फिल्म की कहानी धर्म के नाम पर छिड़े आतकंवाद पर आधारित है। कहानी में हिंदू मुस्लिम के बीच विवाद, फर्जी पासपोर्ट, देश को खत्म करने की धमकी, धर्म परिवर्तन, देश पर हमले का खतरा, दूर दराज इलाकों में छिपे आतंकवादी और देशभक्ति जैसे मुद्दों को उठाया गया है। फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है क्योंकि एक्शन के सीक्वेंस दर्शकों को काफी एक्साइटेड कर रहे हैं।