‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लास्‍ट एपिसोड की वायरल क्लिप तो इस शो के फैंस ने देख ली, लेकिन ऐसा लग रहा है कि आखिरी एपिसोड देखने की उनकी ख्‍वाहिश शायद पूरी नहीं हो पाएगी। आपको बता दें कि कपिल ने घोषणा की थी कि उनका शो 17 जनवरी को खत्‍म हो जाएगा। रविवार को उन्‍होंने ट्वीट भी किया, ‘मैं उम्‍मीद करता हूं कि कलर्स टीवी लास्‍ट एपिसोड को प्रसारित करेगा।’

Read Also: COMEDY NIGHTS WITH KAPIL: लास्‍ट एपिसोड में रोते दिखे गुत्‍थी-पलक-दादी, वायरल हुईं तस्‍वीरें

कपिल शर्मा और उनकी टीम ने आखिरी एपिसोड अक्षय कुमार के साथ शूट किया था, जो अपनी फिल्‍म एयरलिफ्ट का प्रमोशन करने आए थे। पिछले दिनों ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लास्‍ट एपिसोड की क्लिप जारी की गई थी, जिसमें ‘दादी’, ‘गुत्‍थी’ रोते दिखाई दिए थे। यह वीडियो क्लिप वायरल हो गई थी। आखिरी शो में अक्षय कुमार से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू तक सभी की आंखें नम हो गई थीं। टि्वटर पर कपिल के फैंस भी लास्‍ट एपिसोड ऑन एयर नहीं किए जाने से नाराज दिख रहे हैं।

Read Also: किकू शारदा के समर्थन में उतरे ऋषि कपूर, बोले- मैं राम रहीम का किरदार अदा करूंगा, देखता हूं कौन गिरफ्तार करता है