‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लास्ट एपिसोड की वायरल क्लिप तो इस शो के फैंस ने देख ली, लेकिन ऐसा लग रहा है कि आखिरी एपिसोड देखने की उनकी ख्वाहिश शायद पूरी नहीं हो पाएगी। आपको बता दें कि कपिल ने घोषणा की थी कि उनका शो 17 जनवरी को खत्म हो जाएगा। रविवार को उन्होंने ट्वीट भी किया, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि कलर्स टीवी लास्ट एपिसोड को प्रसारित करेगा।’
कपिल शर्मा और उनकी टीम ने आखिरी एपिसोड अक्षय कुमार के साथ शूट किया था, जो अपनी फिल्म एयरलिफ्ट का प्रमोशन करने आए थे। पिछले दिनों ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लास्ट एपिसोड की क्लिप जारी की गई थी, जिसमें ‘दादी’, ‘गुत्थी’ रोते दिखाई दिए थे। यह वीडियो क्लिप वायरल हो गई थी। आखिरी शो में अक्षय कुमार से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू तक सभी की आंखें नम हो गई थीं। टि्वटर पर कपिल के फैंस भी लास्ट एपिसोड ऑन एयर नहीं किए जाने से नाराज दिख रहे हैं।
I hope @ColorsTV will air the last episode of cnwk with @akshaykumar tonight since its our way to say a gracious thanks to our audience 🙂
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 17, 2016
this is shameful @colorsTV Comedy Nights With Kapil: Channel drops final episode of Kapil’s show https://t.co/GeSSRG8HCA via @sharethis — V (@Vikashkr111) January 18, 2016