मशहूर टीवी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। यह एक लड़का है। दूसरी बार मां बनीं रोशनी ने अपने फैन्स के लिए रविवार को उनके बेटे की एक झलक दी है। मशहूर टीवी सीरियल ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की यह अदाकारा आज-कल अपने बच्चे के साथ व्यस्त हैं। जो तस्वीर उन्होंने आज अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है उसमें उनके प्यारे बेटे का चेहरा तो नहीं नजर आ रहा लेकिन यह एक बेहद ही आकर्षक तस्वीर है। रोशनी और उनके पति सिद्धार्थ आनंद कुमार ने अपने बेटे का नाम ‘रेयान’ रखा है। मालूम हो कि रोशनी और सिद्धार्थ 10 साल से शादीशुदा हैं और उनका एक और बेटा भी है जिसका नाम जयवीर है।
रोशनी जीटीवी पर आने वाले टीवी शो ‘कसम से’ के बाद चर्चा में आ गई थीं। उन्होंने टीवी पर कॉमेडी से लेकर सीरियल्स में वैंप तक का किरदार निभाया है। रोशनी चोपड़ा का पहला बेटा जयवीर 2012 में पैदा हुआ था। पहले बच्चे के बाद भी रोशनी काफी फिट थीं। कोई उन्हें देखकर जज नहीं कर सकता कि वो दो बच्चों की मां हैं। हमारी तरफ से भी बहुत सारी गुड विशेज रोशनी। रोशनी ने रियान के होने तक के समय को खूब इंजॉय किया वो अकसर ही बेबी बंप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं।

