Rakesh Poojary Passed Away: मनोरंजन जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और कन्नड़ रियलिटी शो ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3’ के विनर राकेश पुजारी का निधन हो गया है। उन्होंने 33 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि एक्टर का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।

मेहंदी सेरेमनी में हुए थे बेहोश

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि राकेश कर्नाटक के करकला में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां मेहंदी फंक्शन था। वहीं पर वह अचनाक बेहोश हो गए। हालांकि, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। ये खबर सुनने के बाद अब एक्टर-कॉमेडियन के फैंस सदमे में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

‘बातों में कितनी नफरत है’, बौखलाई मावरा हुसैन को हर्षवर्धन राणे ने फिर दिया करारा जवाब, बोले- कॉमन सेंस…

जीता था ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3’

बता दें कि राकेश ने साल 2020 में राकेश ने ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3’ का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद वह कर्नाटक का जाना-माना चेहरा बन गए। उन्होंने अपने खास अंदाज और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता था। राकेश ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत चैतन्य कलाविदरु थिएटर मंडली से की थी। 2014 में वह तुलु रियलिटी शो ‘कडाले बाजिल’ में दिखाई दिए।

सिर्फ इतना ही नहीं, लगभग 150 ऑडिशन देने के बाद उन्हें साल 2018 में जी कन्नड़ के कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 2 के लिए चुना गया, जहां वे रनर-अप टीम का हिस्सा थे। बाद में फिर उन्होंने इस शो में पार्ट लिया और विनर बनकर आए। राकेश रियलिटी शो के अलावा ‘पेटकम्मी’, ‘अम्मेर पुलिस’, ‘पम्मना द ग्रेट’ और ‘उमिल’ जैसी कई मूवीज में भी नजर आए।

वायरल हो रहा है आखिरी पोस्ट और इंस्टा बायो

राकेश पुजारी के निधन के बाद अब उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट और बायो काफी वायरल हो रही है। राकेश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी के फंक्शन की एक स्टोरी शेयर की। इसके अलावा उन्होंने अपने बायो में लिखा, ‘जिंदगी छोटी है मी 2’।

मोर देखकर नाचने लगीं कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्ट्रेस का ये वीडियो