Comedian Sidharth Sagar: मशहूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पर मंगेतर सुबुही जोशी ने शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सगाई तोड़ ली है। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सगाई टूटे दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि दोनों एक-दूसरे से अलग हुए हैं। दोनों पहले भी अलग हो चुके हैं। लेकिन कुछ दिन बाद फिर से साथ हो गए। सिद्धार्थ और सुबुही ने पिछले साल नवंबर में ही सगाई की थी। साल 2014 में एक-दूसरे के करीब आए सिद्धार्थ और सुबुही के बीच कई बार झगड़े हुए और 2016 में अलग हो गए थे।
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सुबुही ने कहा- ‘कि जब 2016 में दोनों अलग हुए थे तब सिद्धार्थ ने अपनी मां को दोषी ठहराया था। हालांकि जो कुछ हुआ था उसमें उनका कोई दोष नहीं था। सगाई के बाद जब मैं उसके साथ रहने लगी तो पता चला कि दिक्कत उसके रवैये और व्यवहार में है।’ सुबुही के मुताबिक वह अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सिद्धार्थ के रवैये के चलते वह ऐसा करने पर मजबूर हो गईं।
सिद्धार्थ पर आरोप लगाते हुए सुबुही ने कहा है-‘वह छोटी-छोटी बातों पर उग्र हो जाता था। वह मारपीट करने लगता था और चीजें फेंकने लगता था। सिद्धार्थ की इन हरकतों से परेशान होकर सुबुही को पुलिस को भी बुलाना पड़ा था। सुबुही के मुताबिक उन्हें मेडिकल चैकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस स्टेशन जाते वक्त सिद्धार्थ यह कहकर रोता रहा कि मुझसे गलती हो गई, माफ कर दे, मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगा। उसके रोने पर मैंने पुलिस से छोड़ने को कह दिया लेकिन बाद में समझ आया कि पुलिस से उसे छुड़ाकर बहुत बड़ी गलती कर दी।’
इसके साथ सुबुही के लगाए आरोपों पर सिद्धार्थ ने अपनी बात रखेत हुए कहा है-‘मैंने जिंदगी में बहुत कुछ सहा है। अभी मैं डिप्रेशन से जूझ रहा हूं। मुझे ये अहसास हुआ है कि मैं रिश्तों के उतार चढ़ाव को हैंडल नहीं कर सकता। सुबुही के पुलिस बुलाने वाले घटना के बारे में उन्होंने कहा कि-हमारी बहस हुई थी और उसने पहले मुझे मारा था जिसकी वजह से मेरी नाक से खून निकलने लगा था। वह मुझे छोड़ नहीं रही थी। खुद को छुड़ाने के लिए मैंने उसे दूर धकेला जिसमें उसे चोट लग गई। मैं अपना फोन उसके घर पर भूलकर भाग गया।’ बता दें कि सिद्धार्थ ने साल 2018 में अपने पैरेंट्स पर भी उसे खाने में ड्रग्स देने का आरोप लगा चुके हैं।
