कॉमेडियन समय रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनके लाइव शो का है। समय इन दिनों अपने शोज़ के लिए नॉर्थ अमेरिका में हैं जबकि भारत में उनके YouTube शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। समय और शो में शामिल हुए कई लोगों को पुलिस ने तलब किया है। YouTuber रणवीर इलाहाबादिया के जोक से विवाद शुरू हुआ था, उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसके बाद उनके ऊपर कई FIR हुई हैं।

ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में समय को स्टेज पर देखा जा सकता है। वोडियो में वो अपनी ट्रेडमार्क फलालैन शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। शो के अंत में समय रैना ने विवाद के बारे में बात की और कहा, “जाने से पहले, एक-दो बातें करना चाहता हूं।” “पहली बात तो आज रात यहां आने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, बात यह है जो तुमसे कहना है मुझे भाई, कि मैं इस समय बहुत परेशान हूं।” भीड़ से लोगों ने चिल्लाकर कहा: वी लव यू समय, और कॉमेडियन ने जवाब दिया कि वे भी उनसे प्यार करते हैं। भीड़ में से एक अन्य व्यक्ति ने गाली दी, जिस पर सभी लोग हंस पड़े।

झूठी नहीं गोविंदा और सुनीता अहूजा के तलाक की खबरें? वकील ने बताया 6 महीने पहले एक्टर की पत्नी ने मांगा था डिवोर्स, जानें पूरा मामला

समय ने विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है, हालांकि उन्होंने हाल ही में यूट्यूब पर अपने फैंस के लिए एक मैसेज शेयर किया था, जब उन्होंने एक दिल और गले लगाने वाला इमोजी पोस्ट किया था। इस बीच, मामले में शामिल कई व्यक्तियों से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है। रणवीर इलाहाबादिया ने शुरुआत में इंस्टाग्राम पर माफ़ी मांगते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उनका मज़ाक अनुचित था और उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने लोगों को ठेस पहुँचाई। इसके बाद उन्होंने एक और नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियाँ मिल रही हैं और वे अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं। इस एपिसोड के पैनल में शामिल अन्य लोग इंस्टाग्रामर अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी हैं। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की है।

हिमेश रेशमिया ने Deepika Padukone को पहला मौका देने पर जताया गर्व: ‘कई लड़कियों को लॉन्च किया लेकिन कोई दीपिका नहीं बन पाई’

मामला सीएम स्तर तक पहुंच गया, और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडनवीस ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही थी। इस बीच, समय ने इंडियाज गॉट लेटेंट के हर एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया है। शो को हर एपिसोड में लगातार 20 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिलते थे, समय ने ये भी बताया था कि उन्हें ओटीटी से कई ऑफर मिले थे मगर उन्होंने उन ऑफर्स को एक्सेप्ट नहीं किया क्योंकि वो किसी तरह की रोक-टोक और कांट-छांट नहीं चाहते थे।

TV Adda: कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने दी गुड न्यूज, पूरी हुई कीमोथैरेपी, कहा: ‘अब दूसरे ट्रीटमेंट पर हूं’