Actor Comedian Raju Srivastav Passes Away At 58 : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया। पिछले महीने 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करते वक्त गिर गए थे, अस्पताल में भर्ती करवाए जाने के बाद यह पता चला था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। 42 दिन तक दिल्ली AIIMS में हर संभव इलाज के बाद भी राजू श्रीवास्तव को बचाया नहीं जा सका। गुरुवार 22 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

AIIMS के डॉक्टर ने जानकारी दी है कि राजू श्रीवास्तव का नई तकनीक से पोस्टमार्टम किया गया है। इस तकनीक से शरीर में किसी तरह का विच्छेदन नहीं किया जाता है। जिस तकनीक से राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम हुआ है उसे वर्चुअल ऑटोप्सी कहते हैं। इस प्रक्रिया में 15-20 मिनट का समय लगा।

पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक, लोगों ने ऐसे व्यक्त की संवेदनाएं

राजू श्रीवास्तव के निधन पर सिनेमा जगत से लेकर सियासत से जुड़ी तमाम हस्तियां शोक व्यक्त कर रही हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संवेदना व्यक्त की है। अभिनेता, कॉमेडियन, लेखक तमाम लोग राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Live Updates

Raju Srivastav Demise News Highlights: राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के AIIMS में भर्ती थे।

11:24 (IST) 21 Sep 2022
केशव प्रसाद मौर्या ने बताया- अपूरणीय क्षति

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर ट्वीट किया, “फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता श्री राजू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन से मन व्यथित है। उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।”

11:20 (IST) 21 Sep 2022
केजरीवाल ने लिखा- हमने अच्छा कलाकार खो दिया

राजू श्रीवास्तव के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि हमने एक अच्छा कलाकार खो दिया है।

11:08 (IST) 21 Sep 2022

राजू श्रीवास्तव के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा '' वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।''

राजू श्रीवास्तव ने सिनेमा के अलावा सियासत में भी हाथ आजमाया था। वे बीजेपी का समर्थन करते नजर आते थे। उन्हें समाजवादी पार्टी ने भी कानपुर से लोकसभा का टिकट दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म कारपोरेशन के अध्यक्ष भी थे।