Actor Comedian Raju Srivastav Passes Away At 58 : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया। पिछले महीने 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करते वक्त गिर गए थे, अस्पताल में भर्ती करवाए जाने के बाद यह पता चला था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। 42 दिन तक दिल्ली AIIMS में हर संभव इलाज के बाद भी राजू श्रीवास्तव को बचाया नहीं जा सका। गुरुवार 22 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
AIIMS के डॉक्टर ने जानकारी दी है कि राजू श्रीवास्तव का नई तकनीक से पोस्टमार्टम किया गया है। इस तकनीक से शरीर में किसी तरह का विच्छेदन नहीं किया जाता है। जिस तकनीक से राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम हुआ है उसे वर्चुअल ऑटोप्सी कहते हैं। इस प्रक्रिया में 15-20 मिनट का समय लगा।
पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक, लोगों ने ऐसे व्यक्त की संवेदनाएं
राजू श्रीवास्तव के निधन पर सिनेमा जगत से लेकर सियासत से जुड़ी तमाम हस्तियां शोक व्यक्त कर रही हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संवेदना व्यक्त की है। अभिनेता, कॉमेडियन, लेखक तमाम लोग राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Raju Srivastav Demise News Highlights: राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के AIIMS में भर्ती थे।
AIIMS के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता बताया कि राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम वर्चुअल ऑटोप्सी नाम की नई तकनीक से किया गया है। इसके लिए किसी विच्छेदन की आवश्यकता नहीं है। पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट का समय लगा, जिसके बाद शव उनके परिवार को सौंप दिया गया।
Raju Srivastav's post-mortem has been done with a new technique called Virtual Autopsy. It does not require any dissection. The whole process took 15 to 20 minutes, after which the body was handed over to his family: Dr Sudhir Gupta, Head, Department of Forensic Medicine, AIIMS pic.twitter.com/mNiYDvCqU4
— ANI (@ANI) September 21, 2022
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, परिवार ने जानकारी दी है कि 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर AIIMS से बाहर निकाला गया है। पिछले 42 दिनों से राजू श्रीवास्तव भर्ती थे।आज सुबह ही उनका निधन हुआ है।
Delhi | Mortal remains of comedian Raju Srivastava being taken out of AIIMS, where he passed away after being admitted there for over a month pic.twitter.com/jA7F0dDFcq
— ANI (@ANI) September 21, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि राजू श्रीवास्तव जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है। अपनी हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों से, दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की उनमें विलक्षण प्रतिभा थी। राजू श्रीवास्तव के प्रभाव से भारत में हास्य के मंचन को नई पहचान मिली। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
कॉमेडियन और अभिनेता राजपाल यादव ने कहा है कि मन और तन को विश्वास नहीं हो रहा है कि राजू भाई आप शारीरिक रूप से हमारे बीच में नहीं हो। हमें लगा था कि लड़ाई लड़कर, मनोरंजन की दुनिया में वापसी करेंगे। आपका जाना बहुत दुखद है।
आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर कहा है कि मैं जब उनसे मिलता था तो मैं हैरान रह जाता था क्योंकि वह जहां भी रहते थे लोगों को हंसाते रहते थे। खबर आ रही थी कि वह ठीक हो जाएंगे लेकिन अब सबको हंसाने वाले सबको रुला कर चले गए। राजू श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई थी उसे बड़े ही ईमानदारी से निभा रहे थे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर दो मिनट के लिए मौन रखा गया और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की गई।
अभिनेता अक्षय कुमार ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर ट्वीट कर कहा है, “ज़िंदगी भर बहुत हंसाया राजू भाई तुमने, भगवान से प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को सदगती मिले”
राजू श्रीवास्तव के साथ कॉमेडी करने वाले एहसान कुरैशी ने कहा है कि महीने भर लोगों ने भगवान से दुआएं की लेकिन वो हमारे बीच वापस नहीं आ पाए। मेरे बहुत सारे आइटम उन्हें पसंद थे और उनकी मुझे! उन्होंने बेजान चीजों में भी जान भर दी थी। उन्हीं से प्रभावित होकर कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा जैसे कॉमेडियन कॉमेडी की दुनिया आए। मैं उन्हें सलाम करता हूं।
महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा है कि राजू श्रीवास्तव को लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा ।
राजू श्रीवास्तव के निधन पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनकर मुझमें और वातावरण में एक चुप्पी छा गई। वो एक बहुत अच्छे एक्टर के साथ ही एक अच्छे इंसान भी थे। हमेशा गर्मजोशी से मिलते थे, काफी वक्त उनके साथ गुजारा, हंसी मजाक किया.. मैंने कभी उन्हें सीरियस नहीं देखा। वो जैसे पर्दे पर थे वैसे ही असल जिन्दगी में भी थे। उन्होंने कॉमिक एक्टर को एक अच्छा प्लेटफोर्म दिया। शायद ऊपर वालों को हंसाने वालों की जरूरत थी, इसलिए उन्हें जल्दी बुला लिया। वो किसी की बुराई करके किसी को नहीं हंसाते थे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। हंसते-हंसाते आप ऐसे चले गये कि मनोरंजन जगत में कभी न भरने वाला एक बड़ा शून्य छोड़ गये।
अभिनेता अरुण गोविल ने ट्वीट कर कहा है कि एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे मेरे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें!
खबरों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव का कल (22 सितंबर) को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कॉमेडियन सुनील पाल ने वीडियो जारी कर कहा है कि प्रिय राजू भाई, आपकी ये दुखद खबर मिली। विश्वास करना मुश्किल है। काश यह दिन नहीं आता। हम सभी दुआ कर रहे थे कि कोई चमत्कार होगा लेकिन कॉमेडी की दुनिया के लिए ये खबर बेहद दुखद है। हमने सपने में कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आयेगा। काश ये खबर अफवाह होती, अभी भी अलग रहा है कि कोई चमत्कार हो जाए। सुनील पाल इस दौरान भावुक नजर आए।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर कहा है कि हर रोज मन खुश करने वाला आज हमारे मन को दुःखी करके चला गया। राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से मन बहुत दुःखी हैं।
गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा कि आज मैंने भाई राजू श्रीवास्तव को खो दिया। सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी चले जाएंगे। हमें साथ में स्ट्रगल किया, साथ में मकान खरीदा और कामयाबी भी साथ में ही मिली। पिछले हफ्ते ही बेटी से बात हुई। स्टैंडअप कॉमेडियन को पहचान दिलाने वाले राजू श्रीवास्तव इंटरनेशनल ब्रांड थे। एक अच्छा पिता, एक अच्छा भाई, एक अच्छा बेटा और एक अच्छा कलाकार हमें खो दिया। दूसरा राजू श्रीवास्तव नहीं आएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर कहा है कि राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए लेकिन अपने काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।
मायावती के भतीजे और बसपा के नेता आकाश आनंद ने ट्वीट कर राजू श्रीवास्तव जी के निधन बेहद दुःख जताया है। उन्होंने लिखा, “आपने लाखों लोगों को अपनी प्रतिभा से हंसाया है, आपका जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं कुदरत से आपके परिवार को ये दुःख सहने की ताक़त देने की प्रार्थना करता हूं।”
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, “राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया। उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आंखों के आगे तैर रहे हैं। उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर कहा है कि एक बेहतरीन कलाकार, ज़िंदादिल इंसान और अपनी कला-प्रतिभा से अनेकों कलाकारों के प्रेरणास्रोत श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन दुःखद है। उनका जाना हास्य कला की एक एक विधा के युग का समापन है, उनके निधन से हुई रिक्तता की भरपाई सम्भव नहीं है।
उत्तर प्रदेश के सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि देशवासियों को हंसी-ठिठोली के माध्यम से लोटपोट कर देने वाले गजोधर भइया (श्री राजू श्रीवास्तव) अब हमारे बीच नहीं रहे, ये हास्य-व्यंग्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।
दिल्ली भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा है कि दुनिया को हंसाने वाले अपना भाई, राष्ट्रवादी व्यक्ति जो हमेशा दूसरों की ख़ुशी में अपनी ख़ुशी देखता था, वो राजू श्रीवास्तव भैया नहीं रहे! ये खबर देश के बहुत लोगों को व्यथित करेगी! वो बहुत दिनों से जिन्दगी और मौत से जूझ रहे थे। बहुत कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा है कि राजू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं, निःशब्द हूं। भारतीय रंगमंच पर बतौर हास्य अभिनेता उन्होंने अपने सहज हास्य अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज किया।
कॉमेडियन के निधन पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूं। उन्होंने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर कहा है, “मैं, यूपी के लोगों की ओर से, प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। “
राजू श्रीवास्तव के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है, “सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि मुझे पत चला है कि हमारे भाई और मित्र और महान कलाकार राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे। मैं उनकी मृत्यु से दुखी हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा है, “सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ने कहा है कि राजू श्रीवास्तव जी हमारे बीच में नहीं रहे उसका अफसोस है। वे गरीब परिवार से थे लेकिन अपनी मेहनत, संघर्ष से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था।
राजू श्रीवास्तव ने सिनेमा के अलावा सियासत में भी हाथ आजमाया था। वे बीजेपी का समर्थन करते नजर आते थे। उन्हें समाजवादी पार्टी ने भी कानपुर से लोकसभा का टिकट दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म कारपोरेशन के अध्यक्ष भी थे।