कॉमेडियन राजीव निगम के 9 साल के बेटे देवराज का 9 नवंबर को बीमारी के कारण निधन हो गया था। बेटे की मृत्यु उस दिन हुई थी जिस दिन राजीव निगम का जन्मदिन था। बेटे की मृत्यु के बाद जहां एक तरफ लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे तो वहीं कुछ लोग उन्हें संवेदनहीन संदेश भेज परेशान भी कर रहे थे। राजीव निगम ने कुछ दिनों पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के माध्यम से अपना दर्द बयां किया।
राजीव निगम अपने कॉमेडी के माध्यम से रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पर तंज कसते रहते हैं। इस कारण अर्नब गोस्वामी के फैन्स उनसे चिढ़े रहते हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि बेटे की मृत्यु के बाद अर्नब गोस्वामी के फैन्स उन्हें कमेंट्स कर और दुखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बेटे की मृत्यु के बाद मेरे चाहने वालों ने मुझे सांत्वना दी, हिम्मत दी, हौसला दिया। लेकिन बहुत सारे लोगों ने मेरे पिछले विडियोज़ देखकर ये भी कमेंट किया कि तेरा बेटा मर गया, अच्छा है। और अर्नब पर मजाक करो, फल मिल गया न अर्नब का मज़ाक उड़ाने का। अर्नब का मजाक उड़ाओगे तो यही होगा।’
राजीव निगम ने और कमेंट्स पढ़ते हुए कहा, ‘देखा अर्नब का मजाक उड़ाने का नतीजा, ऊपर वाले ने तुझे दीपावली में कितना बड़ा तोहफा दिया, मर गया न तेरा बेटा। इन तमाम नए देवी- देवताओं ने आजकल अवतार लिया है जो ये बता सकते हैं कि आपका बेटा क्यों मरा। कह रहे हैं कि मैंने अर्नब का मजाक उड़ाया इसलिए मेरा बेटा मर गया। मैं तो सिर्फ़ एक पिता हूं, अर्नब गोस्वामी तो परमपिता हैं। आप लोगों ने मुझे परमपिता के दर्शन करा दिए।’
राजीव निगम ने उनकी ट्रोलिंग करने वालों से कहा, ‘मैंने मजाक उड़ाया तो मेरा बेटा मरा। अब तो मुझे लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने न तो आत्महत्या की न ही उनकी हत्या की गई थी। बल्कि उनके पिता ने जरूर अर्नब गोस्वामी का मजाक उड़ाया होगा, इसलिए उनकी मृत्यु हो गई। एक बात मैं आप लोगों से और पूछना चाहता हूं कि मजाक तो मैंने कंगना रनौत का भी उड़ाया था तो कहीं मेरी पत्नी तो.. नहीं मैं बस नए भगवानों से पूछ रहा हूं।’