बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने बयान और बेबाकी के लिए भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

यूं तो कंगना रनौत बहुत ही कम रियलिटी टेलीविजन शोज में नजर आती हैं लेकिन वह सलमान खान के शो बिग बॉस और कपिल शर्मा के शो पर कई बार नजर आ चुकी हैं। जहां वह काफी मस्ती करती हुई दिखाई देती हैं। वहीं अब हाल ही में कॉमेडिन कपिल शर्मा से सवाल किया गया कि आखिर कंगना रनौत उनके ही शो पर सबसे ज्यादा क्यों हंसती हैं। इस सवाल पर कॉमेडियन ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया है।

कंगना रनौत को लेकर क्या बोले कपिल शर्मा

दरअसल हाल ही में कपिल शर्मा ‘ऑल अबाउंट ईव इंडिया पॉडकास्ट’ में पूछा गया कि कंगना सिर्फ उनके शो पर ही क्यों हंसती हैं? इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि “मुझे पहले इस बात का एहसास नहीं था। लेकिन फिर किसी ने मुझे बताया जब वह दो-तीन बार हमारे शो में आई थीं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरे शो के अलावा किसी अन्य शो में नहीं जाती हैं। बहुत सारी चीजें हैं।”

कपिल ने आगे कहा कि “बहुत सारे रियलिटी शोज में जब लोग अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने जाते हैं, तो उन्हें सिर्फ दो मिनट ही बोलने का मौका मिलता है। हम अपने शो में ऐसा माहौल बनाते हैं कि उन्हें लगे कि यह शो उनके बारे में है। इससे उन्हें सहज महसूस होता है। उन्हें बोलने का मौका भी नहीं मिलता और हमारा शो एक हल्का-फुल्का शो है। यहीं कारण हैं कि ‘सिर्फ कंगना ही नहीं, जो भी हमारे शो पर आता है, वह अच्छा समय बिताता है और आनंद लेता है।”

एक्ट्रेस की ‘तेजस’ हुई रिलीज

कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ इस शुक्रवार 27 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म का कलेक्शन महज 2.50 करोड़ रुपये ही हो पाया है। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। जिसमें वह देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। ‘इमरजेंसी’ 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, इसे 2024 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।