मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कॉमेडियन की आज देशभर में करोड़ों फैन फॉलोइंग है। कपिल आज के समय में भारत के सबसे महंगे कलाकार में से एक हैं। कपिल अपने शो कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा से घर-घर फेमस हैं और लोगों को खूब हंसाते भी हैं।

कपिल के शो पर सितारे अक्सर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचते हैं। कपिल ने कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में कपिल की फिल्म Zwigatto भी रिलीज हुई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था।

कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने जुड़े छोटी-बड़ी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। वहीं अब कपिल शर्मा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वब अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। सिर्फ कपिल ही नहीं कॉमेडियन भारती और कृष्णा अभिषेक भी गोले के साथ रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं।

कपिल ने बेटी नायरा के साथ किया रैंप वॉक

दरअसल हाल ही में कपिल शर्मा, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक अपने बच्चों के साथ एक इवेंट में पहुंचे। इसी दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में पहले कपिल अपनी 3 साल की बेटी के साथ उसका हाथ थामे आते हैं।

दोनों ने ही ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था। पापा-बेटी की ये जोड़ी वाकई प्यारी लग रही थी। कपिल ऑडियंस की तरफ हाथ हिला रहे थे और वह ऐसा ही अपनी बेटी को भी करने के लिए कह रहे थे।

इसके अलावा कॉमेडियन ने बेटी से फ्लाइंग किस देने के लिए भी कहा। इस पर अनायरा ने पापा की बात मानते हुए क्यूट अंदाज में फ्लाइंग किस किया। कपिल और उनकी बेटी की ये प्यारी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग कपिल की बेटी के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं।

भारती सिंह ने गोला के साथ बिखेरा जलवा

वहीं कॉमेडियन भारती सिंह अपने बेटे गोला और कृष्णा अभिषेक के साथ रैंप पर पहुंची। रैंप पर वॉक करते हुए कृष्णा एक हाथ में गोले को उठाए रहते हैं तो दूसरे हाथ से भारती का हाथ थामे रहते रैंप पर चलते हैं। कपिल और भारती के ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं।