Kapil Sharma Bankrupt: कपिल शर्मा छोटे पर्दे का फेमस चेहरा हैं। उन्होंने कई कॉमेडी शो किए और लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड, खेल जगत के जाने-माने चेहरे आते हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि कपिल की गिनती टीवी इंडस्ट्री के सबसे अमीर स्टार्स में होती है। कॉमेडियन के पास लाखों-करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब वह दिवालिया हो गए थे और उनके बैंक अकाउंट में कुछ भी नहीं बचा था। इस बात का खुलासा खुद कपिल ने किया था और बताया था कि कैसे उस समय गिन्नी ने उनकी मदद की थी।
प्रोड्यूसर बनते ही डूब गए पैसे
जब तक कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में कॉमेडी कर रहे थे, उन्हें होस्ट कर रहे थे। तब तक सब कुछ सही था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और फिल्मों में बतौर एक्टर काम करना शुरू किया, उस समय तक भी चीजें काफी ठीक थी। फिर जब कपिल ने फिल्मों को प्रोड्यूस किया, तो वह दिवालिया हो गए। इट इन यॉर सोल नाम के एक चैनल के साथ बात करते हुए कॉमेडियन ने इसका खुलासा किया था।

कपिल ने कहा कि जब मेरे पास पैसे थे, तब मैंने अपने सारे पैसे दो हिंदी फिल्मों को प्रोड्यूस करने में लगा दिए। मुझे लगता था कि जिसके पास भी पैसे होते हैं और फिल्मों का शौक होता है, वह प्रोड्यूसर बन जाता है, लेकिन फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि ऐसा नहीं होता। प्रोड्यूसर बनने के लिए सोच और सोचने का तरीका भी काफी अलग होता है।
डिप्रेशन में चले गए थे कॉमेडियन
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के होस्ट ने आगे शेयर किया था कि फिल्में फ्लॉप होने के बाद उनका दिवाला निकल गया था। यहां तक कि बैंक अकाउंट में भी एक रुपया तक नहीं बचा था और वो डिप्रेशन में चले गए थे। उस समय कपिल की पत्नी गिन्नी ने उनकी काफी मदद की और उन्हें इन सब चीजों से बाहर निकाला। बता दें कि कपिल और गिन्नी ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में शादी की थी।