Bharti Singh On Fees Cut: ‘द कपिल शर्मा शो’ में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) कपिल की बुआ का किरदार प्ले करती हैं। वो टीवी जगत का जाना-माना नाम हैं। कई कॉमेडी शोज में भी काम कर चुकी हैं। कुछ महीनों पहले वो तब हैडलाइन्स में आईं जब नए सीजन में उन्हें नहीं देखा गया। इसके लिए कहा गया कि वो किसी और शो के लिए कमिटमेंट कर चुकी हैं। इन सभी बातों के बीच कॉमेडियन ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फीस कटौती का मुद्दा उठाया है और बताया कि वो इसका सामना कर रही हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों मदरहुड को इन्जॉय कर रही हैं। वो और उनके हसहैंड हर्ष लिंबाचिया बेटे लक्ष का ख्याल रखते हैं। वो अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जिस पर लाइफ से जुड़ी चीजें अक्सर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में हाल ही में दिए इंटरव्यू में कॉमेडियन ने फीस कटौती के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि पेनडेमिक के बाद से शोज के बजट काफी प्रभावित हुए हैं और ये हर इंडस्ट्री में हुआ है। लेकिन ये ठीक नहीं हुआ कि जो आर्टिस्ट करता था, उसे उतना नहीं मिला।
…6 की जगह 3 जोक्स मारूंगी- भारती सिंह
भारती आगे कहती हैं, ‘अगर मैं जो चार्ज करता हूं, उसका 25 प्रतिशत भी नहीं दोगे तो फिर काम नहीं हो पाएगा।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अच्छा पैसा नहीं मिला तो वो कभी भी इसके लिए नखरे नहीं दिखाती हैं। वो एक बार स्टेज पर आने के बाद सब भूल जाती हैं। भारती ये नहीं सोचती हैं कि वो एक लाख लेती थीं पर अब 50 हजार मिल रहे हैं तो 6 की जगह 3 जोक्स मारेंगी। स्टेज पर जाने के बाद वो केवल अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देती हैं। लाइव शोज में उन्हें रोकना तक पड़ता है। क्योंकि वो मानती हैं कि स्क्रिप्ट को फॉलो नहीं करती हैं। वो ओवरटाइम तक के बारे में कभी सफाई नहीं देती हैं।
बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहीं भारती
इसके अलावा भारती सिंह ने ये भी कहा कि वो इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर ध्यान दे रही हैं। वो कुछ और नई चीजें लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय बेटे लक्ष के साथ बिताना चाहती हैं। उनका मानना है कि ये समय वापस नहीं आएगा।