टीवी की पॉपुलर जोड़ी में से भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया आजकल ‘हुनरबाज’ को होस्ट कर रहे हैं। जहां दोनों सेट पर एक-दूसरे की खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। शो के जजेज के साथ भी दोनों खूब मस्ती करते नजर आते हैं। हर्ष भारती के मोटापे को लेकर उन्हें छेड़ते नजर आते हैं। इसी बीच ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में हर्ष भारती के वजन को लेकर उन्हें छेड़ रहे हैं। हर्ष उन्हें बीन बैग कहते नजर आ रहे हैं। लेकिन भारती अपने हाजिर जवाब से हर्ष का मुंह बंद कर देती हैं। पहले हर्ष उन्हें कहते हैं, ”बीन बैग जितना भी आरामदायक हो लेकिन जिंदगी भर बीन बैग के साथ नहीं होता न यार।” जिसपर सामने बैठे सभी जजेज हंसने लगते हैं।
हर्ष बात को संभालते हुए कहते हैं कि मैं मजाक कर रहा था बेबी। भारती जवाब देते हुए कहती हैं, अरे! बीन बैग पर बैठने के लिए लोग तरसते हैं।
दोनों की मजाकिया नोक-झोक दर्शकों को बेहद पसंद आती है। भारती और हर्ष जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। भारती अपनी प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही हैं और साथ ही अपने काम पर भी पूरी तरह फोकस कर रही हैं। भारती और हर्ष ने हाल ही में बेबी बंप के साथ फोटो शूट भी करवाया है।
भारती और हर्ष पर्फेक्ट कपल हैं, दोनों की लव स्टोरी काफी खास है। दोनों की मुलाकात कॉमेडी सर्कस के दौरान हुई थी। हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे और भारती के लिए लिखा करते थे। एक शो के दौरान भारती ने अपने और हर्ष के रिश्ते की बात करते हुए खूब खिंचाई की थी। भारती ने कहा, ”हर्ष स्क्रिप्ट राइटर थे। ये जिसकी स्क्रिप्ट लिखते थे वो शो से बाहर हो जाता था। इन्होंने कपिल शर्मा तक को आउट कराया हुआ है। एक टीम आउट दूसरी टीम आउट, फिर मुझे डायरेक्टर ने कहा हर्ष अब तेरे लिए लिखेगा। जिसके बाद मैं डर गई। मैंने कहा मैं नई नई आई हूं मैंने लोन भी लिया है। अगर मैं आउट हो गई तो लोन कौन भरेगा?”