Coldplay Ticket: कोल्डप्ले ने जबसे ऐलान किया कि वो भारत में कॉन्सर्ट कर रहे हैं, तबसे फैंस बेसब्री से टिकट का वेट कर रहे थे। मगर जैसे ही टिकट आया इतनी तेजी से सारे टिकट्स बिके कि कई लोगों को निराशा हाथ लगी है। इस वक्त तो किसी को टिकट मिल जाए वो किसी चमत्कार से कम नहीं। ऐसा ही एक चमत्कार हुआ एक दूल्हा और दुल्हन के साथ, जब दुल्हन के माता-पिता ने नविवाहित जोड़े को कोल्डप्ले का टिकट दिया।
उत्सवी जटकिया और स्मित दोशी नाम के इस कपल को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की दो टिकट शादी के तोहफे के रूप में मिलीं और ये उनके लिए बेस्ट वेडिंग गिफ्ट बन गया। हालांकि ये वीडियो पुराना है मगर वीडियो देखकर अभी भी उतना ही आनंद आएगा। यहां देखिए दूल्हा और दुल्हन का रिएक्शन, खासतौर पर ब्राइड का रिएक्शन देखने लायक है, उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसके पापा ने उसे इतना शानदार तोहफा दिया है, जिसकी चाह उसे इतनी ज्यादा थी।
यहां देखिए दूल्हा-दुल्हन का वायरल वीडियो
2016 के बाद अब हो रहा है भारत में पहला Coldplay Concert
कोल्डप्ले जनवरी 2025 में भारत में होने वाला है। इससे पहले साल 2016 में भारत में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट हुआ था। यह कॉन्सर्ट “Music of the Spheres” वर्ल्ड टूर का हिस्सा है। कोल्डप्ले बैंड जनवरी 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 3 शो करने वाला है। Book My Show पर टिकट लाइव होते ही तुरंत बिक गए, कई लोग तो टिकट्स खरीदकर अब उन्हें महंगे दामों पर बेच रहे हैं।