Crime Thriller Movies On OTT: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का क्रेज दर्शकों के बीच काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोगों को क्राइम थ्रिलर, एक्शन, सस्पेंस जैसी मूवीज काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपको इनकी भरमार देखने को मिल जाएगी, लेकिन सवाल यह है कि उनमें से कौन सी अच्छी है ये कैसे पता चलेगा।
तो चलिए अब हम आपको ओटीटी पर मौजूद 5 बेस्ट फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको वह पसंद आ सकती हैं। इन्हें आईएमडीबी पर भी काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। साथ ही इसका सस्पेंस देख आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में।
कोल्ड केस (Cold Case)
‘कोल्ड केस’ एक हॉरर थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री मूवी है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम भूमिका निभाई है। इस मूवी की कहानी की बात करें, तो इसमें एक मछुआरे को एक मरे हुए इंसान की खोपड़ी मिलती है, जिसकी जांच करने के बाद पता चलता है कि वो खोपड़ी का कंकाल एक 25 से 30 साल की ईवा मारिया नामक लड़की का होता है।
जब मामले की जांच शुरू होती है, तो इसमें जो निकल कर सामने आता है वो सस्पेंस आपको हिला कर रख देगा। आईएमडीबी पर इसे 6.1 की रेटिंग मिली है और इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
जोसेफ (Joseph)
‘जोसफ’ एक थ्रिलर मूवी है, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में जोजू जॉर्ज ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, इस मूवी की कहानी की बात करें, तो यह एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी पर बनी है, जो एक केस में उलझ जाते हैं। इस मूवी को एक बार शुरू करने के बाद, आप इसे आखिर तक देखे बिना रह नहीं पाएंगे। आईएमडीबी पर इसे 8 रेटिंग मिली है, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
विलेन (Villain)
साल 2017 में रिलीज हुई विलेन एक क्राइम-एक्शन मूवी है, जो मलयालम भाषा में बनी है। इस मूवी में मोहनलाल अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं और उनके अलावा राशि खन्ना, हंसिका मोटवानी समेत कई स्टार्स इस मूवी का हिस्सा हैं। फिल्म की कहानी की बात करें, तो ये एडीजीपी मैथ्यू मंजूरन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी है।
‘गोविंदा कहां हैं?’ तलाक की खबरों के बीच पैपराजी ने किया सवाल तो सुनीता आहूजा बोलीं- ‘पता दे दूं…’
कुछ समय के लिए छुट्टी लेने के बाद अपने पद से रिजाइन दे देते हैं, लेकिन फिर उन्हें एक आखिरी केस से निपटने के लिए फिर से भर्ती किया जाता है। आईएमडीबी 6.1 की रेटिंग मिली है और इसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
मुंबई पुलिस (Mumbai Police)
मुंबई पुलिस एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। रोशन एन्ड्रूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने काम किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। इसकी कहानी की बात करें, तो यह एसीपी एंटनी के इर्द-गिर्द घूमती है। एसीपी एंटनी ही एकमात्र ऐसा शख्स है, जो एसीपी आर्यन की हत्या की सच्चाई जानता है। इसे आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली है, जिसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
आइडेंटिटी (Identity)
टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘आइडेंटिटी’ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसकी कहानी और सस्पेंस आपका दिल जीत लेगा। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.4 की रेटिंग मिली है, जिसे जी5 पर देखा जा सकता है। वहीं, अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन है, तो इन बेस्ट फिल्मों को देख सकते हैं, जो आपको आसानी से ओटीटी पर मिल जाएंगी। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।