उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। सभी पार्टियां राज्य की जनता का दिल जीतने में लगी हुई हैं। जहां सत्तारूढ़ दल भाजपा बीते पांच सालों के काम को गिना रही है तो वहीं विपक्षी दल भी लगातार सरकार की खामियों को सामने ला रहे हैं। चुनाव के बीच ही राजनैतिक दलों ने अयोध्या और भगवान राम को भी मुद्दा बनाने की कोशिश की। इसी सिलसिले में सीएम योगी आदित्याथ का एक पुराना इंटरव्यू भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि राम के बगैर भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह इंटरव्यू बीते माह दिवाली के मौके पर अयोध्या में ‘आज तक’ की न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप को दिया था। इंटरव्यू में भगवान राम के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा था, “हमने कभी भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम को राजनीति से नहीं जोड़ा है। राम हमारे लिए राजनीति के प्रश्न नहीं हैं। राम भारत की आस्था हैं।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “राम के बगैर भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यह आज से नहीं, त्रेता युग से हर कोई जानता है कि जो राम की शरण में गया, उसका उद्धार हुआ है। वो दुनिया के लिए हीरो बना है और जिसने राम का विरोध किया, उसकी दुर्गति भी हुई है और जनता जनार्दन ने उसे जीरो बना दिया है।”
सीएम योगी आदित्यनाथ की बातों पर अंजना ओम कश्यप टोक पड़ीं और बोलीं, “आप भी तो राम की शरण में ही हैं और गद्दी मजबूत हो जाती है सर।” उनकी बात का जवाब देने से सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा, “गद्दी मजबूत करने के लिए नहीं, राम भारत की आस्था हैं और जनजन की आस्था का ही परिणाम है कि मुझे यहां दोबारा आना पड़ा।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में आगे कहा, “आज तो मैं काबुल नदी का जल लेकर राम जन्मभूमि पर अर्पित करने आया हूं। आप कैसे कह सकते हैं। इसका गद्दी से कोई मतलब नहीं है। यह भारत की आस्था को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है।”