अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें भगदड़ मच गई थी और एक महिला की जान चली गई थी। साथ ही उसका 8 साल का बच्चा घायल हो गया था। इस मामले पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने तेलुगु स्टार्स से मुलाकात की और इस मुद्दे पर बात तो की साथ ही उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही और फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट मांगा। सीएम ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री और सरकार को साथ मिलकर काम करना होगा। भगदड़ मामले पर रिएक्शन देते हुए उन्होंने कहा कि टॉलीवुड अभिनेताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कानून और व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मचने के मामले पर बात करने के लिए अल्लू अर्जुन के अलावा कई दिग्गजों ने CM रेवंत से मुलाकात की। टॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व तेलंगाना फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू कर रहे हैं। इस मुलाकात में फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच दिल राजू ने एक ब्रिज का काम किया है। इस मीटिंग में नागार्जुन, वरुण तेज, साई धर्म तेज, कल्याण राम, शिव बालाजी, अदावी शेष और नितिन जैसे स्टार्स भी मौजूद रहे। इस खास बैठक में कोराताला शिवा, अनिल रविपुडी, साई राजेश सहित निर्देशक और सुरेश बाबू, दामोधर, अल्लू अरविंद, बीवीएसएन प्रसाद, चिन्ना बाबू जैसे निर्माता भी शामिल हुए।
भगदड़ मामले पर क्या बोले रेवंत रेड्डी?
सीएम रेवंत रेड्डी ने बैठक में भगदड़ मामले पर बयान दिया कि बेनिफिट शोज की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाउंसर्स को लेकर सख्ती बरती जाएगी। सीएम ने कहा कि फैंस को नियंत्रित करना स्टार्स की जिम्मेदारी होती। फिल्म इंडस्ट्री को ड्रग्स के खिलाफ प्रचार करना होगा। सीएम रेवंत ने कहा कि चंद्र बाबू नायडू के समय जैसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हुआ था। वैसे ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का होस्ट किया जाना चाहिए। इस पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ दिग्गज लोगों ने कहा कि पहले दिन के शोज और बेनिफिट शोज से ही सबसे ज्यादा फायदा फिल्म को मिलता है।
दिल राजू ने कहा कि सीएम का विजन है कि फिल्म इंडस्ट्री और सरकार को साथ में काम करना चाहिए। उन्होंने सीएम की ओर से कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को सरकार के साथ मिलकर टॉलीवुड की प्रतिष्ठा के लिए काम करना चाहिए। साथ ही ड्रग्स के खिलाफ काम करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री ने सीएम का सपोर्ट करने के लिए भी कहा है।