उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के पहनावे को लेकर जो विवादित बयान दिया है उस पर अब अमिताभ बच्चन की नातिन ने भी रिएक्ट किया है। रिएक्शन के साथ साथ नव्या नवेली नंदा ने उत्तराखंड सीएम को करारा जवाब भी दिया है। सीएम के बयान पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। एक-एक कर कई बॉलीवुड सेलेब्स दो टूक जवाब के साथ रिएक्शन दे रहे हैं।
जहां सोशल मीडिया पर इस बयान पर बहस छिड़ गई है, वहीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने इस पर कहा है कि ‘हमारे कपड़ों पर बोलन से पहले अपनी मेंटैलिटी को चेंज करो। सबसे शॉकिंग बात ये है कि आप यह कह कर के सोसाइटी को क्या मैसेज दे रहे हो?’ इस स्टेटमेंट के साथ नव्या ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें उन्होंने रिप्ड जींस पहनी हुई थी। साथ ही उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन दिया- मैं अपनी रिप्ड जींस जरूर पहनूंगी। शुक्रिया और मैं इसे बहुत प्राउड के साथ पहनूंगी।
नव्या के अलावा एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी एक पोस्ट किया। गुल ने अपने पोस्ट में लिखा- सभी अपनी अपनी फटी हुई जींस निकाल लो। गुल ने भी अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने रिप्ड जींस पहनी हुई थी।
इस बीच कई लोग गुल पनाग के इस पोस्ट पर गुस्सा जाहिर करते दिखे। तो कई लोगों ने गुल पनाग के पोस्ट का समर्थन किया। इस बीच कंगना की भी कई तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें वह रिप्ड जींस पहने दिखाई दे रही हैं।
बता दें, हाल ही में तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के सीएम बने हैं। चीफ मिनिस्टर की कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने महिलाओं के कपड़ों को लेकर ये विवादित बयान दे डाला।
उत्तराखंड सीएम ने महिलाओं की रिप्ड जीन्स (फटी हुई जींस) को लेकर बयान दिया था। साथ ही उन्होंन पारिवार और संस्कार पर बोलते हुए कहा था कि आज का यूथ पश्चिमी सभ्यता की तरफ आकर्षित हो रहा है।