बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सामंथा की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसे प्राइम वीडियो से रिलीज किया गया है। फैंस और दर्शकों को इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार था। ये प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ का बॉलीवुड वर्जन है। इसके हिंदी वर्जन में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु का हनी-बनी के रोल में देखा जा सकता है। दोनों ही जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके ट्रेलर में एक्शन के साथ ही गालियों की भरमार भी देखने के लिए मिल रही है।

वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के ट्रेलर में बॉलीवुड फिल्म ‘टाइगर’, ‘पठान’ और वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ की कई तरह से झलक देखने को मिलती है। सामंथा और वरुण धवन के बीच रोमांस का भी तड़का देखने के लिए मिलता है फिर दोनों खतरे को खत्म करने के लिए भी लड़ते हैं। ये एक स्पाई थ्रिलर और धमाकेदार एक्शन, हाई-ऑक्टेन स्टंट्स वाली सीरीज है। सामंथा का किरदार वरुण पर भारी पड़ता दिख रहा है। साउथ एक्ट्रेस को एक्शन मोड में काफी पसंद किया जा रहा है। इसके पहले उन्होंने वेब सारीज ‘द फैमिली मैन 2’ में एक्शन किया था।

वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का निर्देशन राज और डीके (राज निदिमोरू और कृष्णा डीके) ने किया है। इसका निर्माण D2R फिल्म्स, अमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियोज़ और AGBO के रुसो ब्रदर्स के बैनर तले किया गया है। इस सीरीज के जरिए वरुण और सामंथा पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ के.के. मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकीत परिहार और कश्वी मजमूदार जैसे कलाकार अहम रोल में हैं। इसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर को किया गया जाएगा।

राज और डीके ने वेब सीरीज ‘सिटाडेट: हनी बनी’ को लेकर कहा कि उनके लिए ये एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसमें दो स्पाई की कहानी को दिखाया गया है। उनका कहना है, ‘रुसो ब्रदर्स जैसी क्रिएटिव जीनियस के साथ-साथ दुनिया भर के प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं और रचनाकारों की मेजबानी ने इसे आश्चर्यजनक रूप से एक मूल्यवान रचनात्मक अनुभव बना दिया है।’

वहीं, वरुण धवन ने ‘सिटाडेल’ में अपने किरदार बनी को लेकर कहा कि इसमें उनके द्वारा निभाया गया किरदार अब तक के सभी रोल्स से बनी बिल्कुल अलग है। वो एक जासूस के रूप में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने बताया कि सीरीज में बनी दोहरी जिंदगी को जीता है। उनके लिए बतौर एक्टर ये काफी रोमांचक है।

इसके साथ ही समांथा ने कहा कि ये सीरीज एक्शन से भरपूर है। इसका हिस्सा बनने पर उन्हें काफी खुशी मिली। उन्होंने बताया कि इसमें मनोरंजक कहानी, गहरे किरदार, और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट और स्टंट्स हैं। वो हनी के किरदार को प्ले कर रही हैं और इसके लिए उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।