दरअसल, हाल ही में प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म ‘सर्कस’ बाक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। हालांकि इससे पहले उनकी कई फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। मगर इस फिल्म में रोहित दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और वरुण शर्मा प्रमुख रोल में नजर आए हैं।

फिल्म की कहानी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं हो सकी है। इस फिल्म की पहले दिन की शुरुआत ही काफी धीमी रही। 23 दिसंबर को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ की कमाई की। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक यह फिल्म छुट्टी वाले दिन का बिलकुल भी फायदा नहीं उठा सकी है। शुरुआती दिनों में ही पस्त नजर आ रही है। चौथे दिन यानी, 26 दिसंबर को सर्कस ने बाक्स आफिस पर 2.75 करोड़ की कमाई की। अब तक रोहित शेट्टी की फिल्म ने 22.95 करोड़ की कमाई की है।

धन्यवाद झूलन!

बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित आगामी फीचर फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी कर ली है। अनुष्का शर्मा (34) ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी हुई। झूलन गोस्वामी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अनुष्का ने इस साल जून में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की जाएगी।

मैं अटल हूं…

मैं अटल हूं: पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में अपना पहला लुक साझा किया। पंकज ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वाजपेयी को प्रधानमंत्री, कवि, राजनेता और सज्जन के रूप में पेश करते हुए तस्वीरों की एक शृंखला साझा की। अभिनेता ने लिखा, मुझे पता है कि अटल जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मेरे लिए संयम के साथ अपने व्यक्तित्व पर काम करना आवश्यक है।
मुझे दृढ़ विश्वास है कि मैं यह कर सकूंगा। उत्साह और मनोबल के साथ मेरी नई भूमिका के साथ न्याय करें।