बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) आज स्क्रीन से गायब हैं। सिनेमा जगत में उनका करियर बहुत थोड़ा रहा है। उन्होंने ‘वीर’ से एक्टिंग में डेब्यू किया और ‘हाउसफुल 2’ ‘हेट स्टोरी 2’ ‘अक्सर 2’ जैसी कुछ ही फिल्मों में अभिनय किया। इन फिल्मों से उन्हें इंडस्ट्री खास पहचान तो नहीं मिली लेकिन, कटरीना कैफ की हमशक्ल का टैग जरूर मिल गया। ऐसे में अब जरीन खान ने अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर अनुभव साझा किया है। इसे लेकर उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वो कभी एक्टर का पीछा किया करती थीं और अब उनके साथ काम किया। पहली बार जब काम करने का मौका मिला था तो वो डर रही थीं। उन्हें लगातार घूरती रहती थीं। ऐसे में चलिए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कहा।

दरअसल, जरीन खान हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचीं। इस दौरान उनसे सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव को लेकर सवाल किया गया। एक्ट्रेस ने उनके साथ एक्सपीरियंस के साथ ही उनसे जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। जरीन ने बताया कि वो जब कॉलेज में थीं तो वो सलमान का पीछा करती थीं। एक्टर अक्सर कार्टर रोड पर साइकिल चलाते थे। जरीन ने इस किस्से को याद करते हुए कहा कि सलमान से मिलने से पहले वो अपनी साइज से डबल-ट्रिपल थीं। उनका पीछा भी किया। उनको हेलो-हाय कहा। बाद में उनके सामने बैठी थीं तो ये सब सोचकर वो बस एक्टर को घूरती रहती थीं।

सलमान संग पहले शॉट में डर गई थीं जरीन खान?

इसके साथ ही जरीन खान ने सलमान के साथ काम करने के अनुभव को लेकर कहा कि उनके साथ हमेशा ही वो डर रहता है। एक्ट्रेस ने कहा कि सलमान काफी अच्छे इंसान हैं। उन्होंने उन्हें कुछ उस तरह का डर जैसा महसूस होने नहीं दिया था। जब वो थोड़ी डर भी जाती थीं तो एक्टर कुछ ऐसा करते थे कि जरीन को अच्छा लगने लगता था। वो बताती हैं कि शूट के दौरान उनके साथ एक क्रीप की तरह थीं। शूट के बाद एक्ट्रेस वैन के बाहर बैठी रहती हैं और सलमान अपना कुछ कर रहे होते थे तो वो बस उन्हें घूरती रहती थीं। इस पर ‘भाईजान’ उनसे पूछते भी थे कि क्या हुआ? वो जवाब देती थीं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि वो उनके सामने बैठे हैं। जरीन बताया कि उन्होंने बचपन से ही उनकी फिल्म देखी है और पूरा फैमिली उनकी बड़ी फैन है।

बहरहाल, अगर जरीन खान की फिल्मों की बात की जाए तो वो ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’, ‘वजह तुम हो’, ‘अक्सर 2’ और ‘1921’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में देखा गया था। जरीन को उनके करियर में खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली और उनका करियर ठप्प रहा।