CineGram: 80-90 के दशक में एक एक्ट्रेस थी, जिसे इंडस्ट्री की फैशन आइकन कहा जाता था। वह अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ बोल्डनेस के लिए भी मशहूर थीं। अब वो फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पुरानी तस्वीरें और उनसे जुड़े किस्से भी शेयर करती हैं। हाल ही में सोनम ने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की, जिनमें वो बेहद बोल्ड अवतार में नजर आईं।
फोटोज में सोनम झाड़ियों में बैठी हुई पोज दे रही हैं। कैप्शन में सोनम ने बताया कि इस फोटोशूट के बाद उनकी मां ने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ा था और जिस मैगजीन में उनकी ये तस्वीर छपी थी उसे भी फाड़ दिया था।
सोनम ने कैप्शन में लिखा, “जब मुझे एक जोरदार थप्पड़ पड़ा था। मुझे लगा था कि मैं बहुत अच्छी दिखने वाली थी और स्किन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर लंबी-लंबी घास के पीछे छिपकर बैठी थी। जब तस्वीरें आईं मेरी मां मेरे पास मैगजीन लेकर आई और मुझे एक जोरदार थप्पड़ मारा और मैगजीन भी फाड़ दी।”
अभिनेत्री ने आगे लिखा, “मैं भले ही उस समय बोल्ड थी लेकिन मेरे माता-पिता हमेशा मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव थे। फिर भी मैं हमेशा एक वजह से विद्रोही रहती थी। कम से कम मैंने तो यही सोचा था!”
सोनम खान ने जैसे
ही फोटोज शेयर की उनके फैंस ने कमेंट्स की बारिश कर दी। फैंस ने उन्हें बोल्ड और परफेक्ट एक्ट्रेस बताया। किसी ने उन्हें खूबसूरती की सही परिभाषा कहा। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
बता दें कि सोनम खान ने 1987 में तेलुगु फिल्म ‘सम्राट’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद यश चोपड़ा को उनका काम इतना पसंद आया कि उन्होंने सोनम को हिंदी सिनेमा में लॉन्च किया। साल 1988 में आई फिल्म ‘विजय’ में यश चोपड़ा ने उनका हिंदी फिल्मों में डेब्यू करवाया था। इसके बाद फिल्म ‘त्रिदेव’ के ‘ओए ओए’ गाने से वह मशहूर हो गईं।
सोनम खान ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। जिनमें अमिताभ बच्चन, सनी देओल, चंकी पांडे, गोविंदा, चिरंजीवी और नसीरुद्दीन शाह शामिल हैं।