बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्टर रहे हैं। फिर चाहे वो 80 का दशक हो या फिर 90 का। इस दौरान काफी एक्टर्स रहे हैं, जो अपनी एक्टिंग के लिए जाने गए और एक-दो फिल्मों से ही काफी चर्चा में आ गए थे लेकिन, बाद में वो अचानक से गायब ही हो गए। इसमें कुछ अपने परिवार में बिजी हैं तो कुछ लापता ही हो गए। इसी में एक ‘कर्ज’ फेम एक्टर रहे हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत में कुछ फिल्मों में काम किया और अच्छी खासी पहचान बना ली मगर, फिर कुछ समय के बाद ही अचानक से गायब हो गईं। चलिए बताते हैं उनके बारे में…
दरअसल, ‘कर्ज’ फेम एक्टर कोई और नहीं बल्कि 80 के दशक के अभिनेता राज किरण रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्म ‘हीरा-पन्ना’ से की थी। इसके बाद ‘कर्ज’ और ‘अर्थ’ जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभाए। लेकिन, बताया जाता है कि वो कुछ समय के बाद ही डिप्रेशन के शिकार हो गए। इसकी वजह थी उनका डूबता करियर। बताया जाता है कि उन्हें अटलांटा के एक पागलखाने में भेज दिया गया था। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हुई थी।

2011 में आई पागलखाने जाने की खबर
राज किरण के गायब होने की खबर साल 1999 में आई थी। उनकी प्रोफेशनल लाइफ खराब होती तो गई साथ ही निजी जिंदगी को लेकर भी कहा जाता है कि वो भी कुछ खास नहीं रही है। इससे उन पर काफी बुरा असर पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि राज किरण को बायखुला पागलखाने में भेज दिया गया था। इसके बाद साल 2011 में खबर आई थी कि दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने राज के भाई गोबिंद महतानी को फोन किया तो पता चला कि वो अटलांटा के पागलखाने में हैं हालांकि, बाद में उनकी कोई खबर सामने नहीं आई। परिवार राज की कई सालों से तलाश कर रहा है। उनकी बेटी अक्सर पिता की फोटोज शेयर कर उन्हें याद करती रहती हैं।
राज किरण की फिल्में
गौरतलब है कि साल 2011 में ही राज किरण की बेटी ऋषिका ने एक स्टेटमेंट जारी किया था और इसमें उन्होंने पिता के अटलांटा में पाए जाने की खबरों का खंडन किया था। उनका कहना था कि वो और उनका परिवार सालों से न्यूयॉर्क पुलिस और निजी जासूसों की सहायता से उसकी तलाश कर रहे थे।
बहरहाल, अगर राज की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो एक्टर को ‘कागज की नाव’ (1975), ‘शिक्षा’ (1979), ‘मान अभिमान’ (1980) और ‘एक नया रिश्ता’ (1988), ‘कर्ज’ (1980), ‘बसेरा’ (1981), ‘अर्थ’ (1982), ‘राज तिलक’ (1984), और ‘वारिस’ (1988) जैसी फिल्मों में काम किया था।